Rajasthan News: जोधपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्चबाजी कर बेरहमी से एक युवक की पिटाई हो रही है. हालांकि यह पारिवारिक झगड़े की बात बताई जा रही है, जिसमें मिर्चबाजी कर भाई-भाभी और बहन के द्वारा युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाभी उस युवक के आंखों में मिर्च फेंकती नजर आ रही है और बहन व भाई उसे लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं.
मां ने निकाल दिया था घर से
मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के माता का थान थाना इलाके में शुक्रवार की शाम को हुआ. घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. थाना अधिकारी सफीक खान ने बताया कि देवीलाल और हनुमान दो भाई हैं, इनके मां-बाप ने एक मकान को उसकी बहन (अविवाहित) के नाम कर रखा है. हनुमान पहले अपने माता-पिता के साथ रहता था, लेकिन बीच में हनुमान ने अपने माता और पिता के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया.
इसी को लेकर हनुमान अपने माता-पिता और भाई-बहन से रंजिश रखने लग गया. वह अपने माता-पिता के घर जाता और पत्थर फेंकता है. इस बारे में हनुमान तंवर के खिलाफ मामले भी दर्ज करवाए गए. इस बीच 15 जनवरी को इसकी बहन घर पर अकेली थी. तभी वह वहां जाकर उसके साथ मारपीट की और वहां से सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा कर ले गया और इस संबंध में भी पूर्व में मामला दर्ज है.
भाई-बहन और मां ने की मारपीट
27 तारीख को हनुमान ने अपने पिता के साथ में मारपीट की और इसी बात पर गुस्सा होकर इसके भाई व बहन ने रास्ते में जाते हुए सब्जी मंडी के आगे रोककर मारपीट की और उसकी आंखों में मिर्च डाल दी. थाना अधिकारी ने आगे बताया कि 4 महीने पहले इसकी शिकायत दर्ज हुई थी. तब इसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और दोनों पक्षों को पाबंद भी करा रखा है. उस मामले में इसके भाई का चालान भी पेश हो चुका है और वर्तमान में दोनों पक्षियों के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान के बूंदी में सोने-चांदी के गहनों के लिए बुजुर्ग की हत्या, 5 किमी दूर नदी में तैरता मिला शव
साध्वी प्रेम बाईसा की जहर से हुई मौत? जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला
Rajasthan: बाड़मेर में देवी-देवता दर्शन से लौटते परिवार की बोलेरो कैंपर पलटी, करीब दो दर्जन लोग घायल