Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में जम्मू-कश्मीर के तीन संदिग्धों की पकड़ा है. सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में कश्मीर के बारामुला के रहने वाले तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह बारामूला में मदरसा निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. इसके लिए वह कोटा की मुस्लिम बस्तियों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एजेंसी ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था जो कश्मीर के ही रहने वाले थे.
चार दिनों में दो जगहों से 5 संदिग्ध हिरासत में
पहले दो कश्मीर के युवकों को मकबरा थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था. भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि पिछले चार दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है
फिलहाल सभी संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं. उनके दस्तावेजों, संपर्कों और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस ने बताया है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. अगर कुछ भी गलत होगा तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर धमाका, झारखंड निवासी युवक की मौत; मैनेजर समेत 2 घायल
यह भी पढ़ेंः मां आंखों में डालती रही मिर्च, भाई-बहन ताबड़तोड़ बरसाते रहे डंडे; जोधपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई