
Dilwara Jain Mandir: राजस्थान के माउंट आबू स्थित प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को उसके पैरों की तस्वीरें चुपके से खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस पूरे वाकये का वीडियो महिला के दोस्त अनुराग ने रिकॉर्ड किया और इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला उस बुज़ुर्ग से सख्ती से पूछताछ करती है, “अंकल ये क्या है? क्या कर रहे हो आप? क्यों ले रहे हो मेरी तस्वीरें? क्यों ले रहे हो मेरे पैरों की तस्वीरें?” पहले तो वह व्यक्ति मना करता है, लेकिन जब महिला ने उसे फोन खोलने को कहा, तो उसकी गैलरी में आपत्तिजनक तस्वीरें मिलती हैं.
''मंदिर के अंदर बैठे हो और ऐसी हरकतें कर रहे हो''
उसके बाद महिला ने शख़्स को फटकारते हुए कहा, “मंदिर के अंदर बैठे हो और ऐसी हरकतें कर रहे हो? शर्म नहीं आती?”
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वह व्यक्ति लगातार उसे घूर रहा था जिससे वह असहज महसूस कर रही थी. जब उसने उसे रोका तो उसने सामने ही तस्वीरें डिलीट कीं, लेकिन बाद में फिर से झूठ बोलने लगा कि उसने कोई तस्वीर नहीं खींची.
महिल के दोस्त ने सोशल मीडिया पर डाली वीडियो
महिला के दोस्त ने इंस्टाग्राम ओर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “आज मेरी दोस्त दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर अपने माता-पिता का इंतज़ार कर रही थी, जब एक बुज़ुर्ग व्यक्ति उसे अजीब तरीके से घूरने लगा और उसके पैरों की तस्वीर खींच ली. जब मेरी दोस्त ने उसका सामना किया तो उसने तस्वीरें डिलीट कर दीं, लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मदद नहीं की. ये सब एक सार्वजनिक, पवित्र जगह पर, दिन के उजाले में हुआ. फिर भी ना इज़्ज़त मिली, ना सुरक्षा.”
लोगों ने ज़ाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. कई यूज़र्स ने राजस्थान पुलिस और पर्यटन विभाग को टैग कर इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है.
एक यूज़र ने लिखा, “ये किसी का पति होगा, किसी का भाई, किसी का पिता… और ऐसी हरकतें? उम्र का लिहाज़ तो रहा नहीं.” एक अन्य ने लिखा, “अगर कोई इस आदमी को पहचानता है तो उसका वीडियो उसके परिवार, बच्चों और दोस्तों तक ज़रूर पहुंचाएं. लोगों को दुर्व्यवहार के अंजाम याद दिलाने की ज़रूरत है.”
यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर CM ने की 5 बड़ी घोषणाएं, भत्ता-मानदेय बढ़ाया, सेमी डीलक्स बसों में फ्री यात्रा