अजमेर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 40 लाख की ठगी, मोटे मुनाफे की लालच में ट्रांसफर करवाई रकम

पुलिस अब कंपनी के बैंक खातों और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है ताकि ठगों के नेटवर्क तक पहुंचा जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 40 लाख की ठगी

Rajasthan News: अजमेर में एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 40 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. साइबर थाना पुलिस के अनुसार, हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा निवासी रिटायर्ड कर्मचारी के शर्मा ने शिकायत दी कि “पाइप पैसा कैपिटल” नाम की ट्रेडिंग कंपनी के संचालक ने उन्हें भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया. झांसे में आकर शर्मा ने करीब 16 बार में 40 लाख रुपए कंपनी के खातों में ट्रांसफर किए. यह रकम उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों से भेजी गई थी.

दफ्तर और वेबसाइट का पता नहीं

शिकायतकर्ता के अनुसार, निवेश के बाद काफी समय बीत जाने के बावजूद उन्हें कंपनी की ओर से किसी प्रकार का रिटर्न या लाभ नहीं मिला. कई बार संपर्क करने के बावजूद कंपनी संचालक ने फोन उठाना बंद कर दिया. इस पर के शर्मा को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने जब कंपनी के दफ्तर और वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाई, तो वहां भी संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने का रुख किया.

बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की जांच कर रही पुलिस

कांस्टेबल सुमित भटनागर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंपनी संचालक के खिलाफ धारा 420, 406 सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर थाना पुलिस अब कंपनी के बैंक खातों और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है ताकि ठगों के नेटवर्क तक पहुंचा जा सके. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीर आर्थिक अपराध मानकर जांच आगे बढ़ा रही है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में CMHO कार्यालय बना फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों का कारखाना, 6 साल में बने 5,177 फर्जी सर्टिफिकेट 

Rajasthan: पुलिसवाले की दबंगई, टोलकर्मियों को धमकाकर शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो जमकर की मारपीट