अजमेर में दिनदहाड़े बैंक से 4 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर कर्मियों को बधंक बना लूटी राशि

बैंक लूटने आए बदमाशों ने दीवार पर डायनामाईट जैसा कुछ चिपकाकर धमकी दी कि अगर किसी ने हरकत की तो सभी के चिथड़े उड़ जाएंगे. फिर दोनों बैंक में रखा पूरा पैसा लूटकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीसीटीवी में कैद बदमाश
अजमेर:

शनिवार को अजमेर में दो बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बैंक पर धावा बोलकर करीब 4 लाख रुपए की राशि लूट ली. लूट की यह वारदात अजमेर के किशनगढ़ में स्थित 'इंडियन बैंक इलाहाबाद' के ब्रांच में हुई. बैंक कर्मचारी पवन मित्तल ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे दो अज्ञात लोग बैंक में घुसे और कर्मचारियों को धमकाकर लूटपाट किए. मित्तल ने बताया एक ने हेलमेट पहन रखा था और एक ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. बैंक कर्मचारियों ने हेलमेट पहने व्यक्ति से हेलमेट उतारने की बात कही, उसने बंदूक अपनी जेब से निकाली और सबको चुप रहने की चेतावनी दी.

इस वारदात के बाद जिला पुलिस सकते में आ गई और घटनास्थल का मौका मुआयना कर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. 

बंदूक और डायनामाइट से लैस थे बदमाश

बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को डराने के लिए एक डायनामाइट जैसा कुछ दिखाया और उसे दीवार पर चिपका दिया, और उनसे कहा अगर किसी ने भी कोई चालाकी की तो यह डायनामाइट फट जाएगा और पूरा बैंक खंडर में तब्दील हो जाएगा. डर के मारे बैंक कर्मचारियों ने कोई हरकत नहीं की.

Advertisement

कर्मचारियों को कमरे में बंद कर लूटे पैसे

दोनों बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और कैश काउंटर से पूरी रकम अपने बैग में डाल ली. एक बदमाश ने बैंक मैनेजर की केबिन में जाकर बैंक लॉकर में पूछा बैंक मैनेजर ने बैंक में लॉकर नहीं होने की बात कही. उसके बाद दोनों बदमाश बैंक से चार लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए.

Advertisement

चाय वाले से खुलवाया बैंक का गेट

बैंक कर्मचारी पवन मित्तल की मानें तो बदमाश बैंक लूटने के बाद बैंक को बाहर से बंद कर फरार हो गए थे. बैंक स्टाफ ने पड़ोस के चाय वाले को फोन कर बैंक का गेट खुलवाया. उसके बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई. लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह और जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजीवनी घोटाले का पैसा लोगों को लौटाएं शेखावत, फिर मैं माफी मांगने को तैयारः गहलोत

Topics mentioned in this article