अजमेर: एक के चक्कर में गहरे पानी में समाई तीन बच्चियां, 3 लड़कियों की मौत से गांव में पसरा मातम

Rajasthan News: परिजन ने बताया कि बच्चियां नदी के पास जमा बारिश का पानी देखने गई थीं. अचानक वहां की कच्ची दीवार टूट गई और सभी पानी के बहाव में बह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर: एक के चक्कर में गहरे पानी में समाई तीन बच्चियां

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के उटड़ा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. गांव के पास बारिश से भरे एक गहरे गड्ढे (नाड़ी) में चार बच्चियां डूब गईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत बच्चियों की पहचान बिल्किस, नाज़िया और सिमरन के रूप में हुई है, जबकि आशु नामक लड़की का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक के चक्कर में डूबी 3 लड़कियां

जानकारी के अनुसार, चारों बच्चियां गांव के पास बकरी चरा रही थीं. इस दौरान एक बच्ची का पांव फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरी. उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन लड़कियां भी पानी में डूब गईं. गड्ढा बारिश के पानी से पूरी तरह भरा हुआ था और गहराई ज्यादा होने के चलते बच्चियां उसमें समा गईं.

Advertisement

परिजनों की ओर से महफूज खान ने बताया कि बच्चियां नदी के पास जमा बारिश का पानी देखने गई थीं. अचानक वहां की कच्ची दीवार टूट गई और सभी पानी के बहाव में बह गईं. हादसे की सूचना पर गेगल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को बाहर निकाला.

Advertisement

3 बच्चियों की मौत से गांव में पसरा मातम

चारों को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का उपचार जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी रामचंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं. गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: अजमेर में 50 साल बाद बाढ़ जैसे हालात, दरगाह के बाहर बह गया जायरीन, वीडियो आया सामने

अजमेर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: स्कूलों में छुट्टी, दीवार गिरी, ठेले-बाइक बहे, झरनों का दिखा नजारा