
Flood in Ajmer: अजमेर में बारिश ने 50 साल पहले आई बाढ़ के पुराने मंजर की याद दिला दी है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच दरगाह के निजाम गेट से भीतर प्रवेश कर रहा एक जायरीन अचानक तेज बहाव वाले पानी में असंतुलित होकर गिर गया और बह गया. उसे देख हर कोई हैरान रह गया. वहीं, निचली और कच्ची बस्तियों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए. दरगाह क्षेत्र, नाला बाजार, वैशाली नगर, कोटड़ा, श्रीनगर रोड जैसे इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी रही. कई जगहों पर दुकानों और मकानों में पानी घुस गया. स्थानीय लोगों ने 1975 की बाढ़ को याद करते हुए बताया कि हालात एक बार फिर वैसे ही बनते दिख रहे हैं.
अंडरपास में पानी में डूबी कार, फंस गया युवक
नेहरू नगर अंडरपास पुलिया, श्रीनगर रोड पर शुक्रवार देर रात करीब 1:50 बजे एक कार के पानी में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. भारी बारिश के चलते अंडरपास में जलभराव हो गया था, जिसमें एक कार सहित व्यक्ति फंस गया. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया. टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

कुछ ही देर में कार सहित फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस सफल रेस्क्यू में सिविल डिफेंस के सदस्य सलमान, प्रेम सिंह रावत, मोनू चांदावत, महेंद्र मेघवंशी और मयंक ने अहम भूमिका निभाई. जलभराव के बीच चुनौतीपूर्ण हालातों में टीम ने बिना समय गंवाए कार्य किया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया.
18-19 जुलाई 1975 को भी आई थी ऐसी ही बाढ़
ठीक 50 साल पहले 18 और 19 जुलाई 1975 को अजमेर भीषण बाढ़ की चपेट में आया था. एक बार फिर 18 जुलाई को ही शहरवासी वैसा मंजर देख रहे हैं. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे अजमेर को पानी-पानी कर दिया. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार बारिश से स्थिति पर नियंत्रण पाना चुनौती बना हुआ है. इस बीच कई इलाकों से भीषण बारिश से पैदा मुसीबत झेल रहे लोगों के वीडियो भी सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मानसून का कहर, अजमेर में बहा जायरीन; 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी