Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. अजमेर जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने ख्वाजा गरीब नवाज की पवित्र दरगाह के आसपास के इलाकों को जलमग्न कर दिया. इसी बीच दरगाह के निजाम गेट से भीतर प्रवेश कर रहा एक जायरीन अचानक तेज बहाव वाले पानी में असंतुलित होकर गिर गया और बह गया.
जायरीन की जान पर बनी आफत
दरगाह में दर्शन के लिए जा रहे एक जायरीन का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहते पानी में गिर पड़ा. जायरीन के हाथ में पानी की बोतल और खाने की थैली थी जिसके कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया. आसपास मौजूद चार लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का तेज बहाव उनकी कोशिशों पर भारी पड़ गया. स्थिति गंभीर होती जा रही थी और वहां मौजूद लोग घबरा गए.
होटल कर्मचारी ने दिखाई बहादुरी
इसी बीच पास के होटल हाशमी का एक कर्मचारी तुरंत हरकत में आया. उसने नन्हा साहस दिखाते हुए बहते पानी में कूदकर जायरीन को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे बाहर निकाला. इस बहादुरी भरे कदम से जायरीन की जान बच गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई लेकिन समय पर मिली मदद ने एक बड़े हादसे को टाल दिया.
जलभराव ने फिर उठाए सवाल
इस घटना ने एक बार फिर दरगाह क्षेत्र में जलभराव और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बारिश के मौसम में हर साल यह समस्या देखने को मिलती है जिससे जायरीनों को खतरे का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों और जायरीनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा का नया प्लान, जनक्रांति यात्रा का ऐलान... छिड़ेगी नई सियासत