Rajasthan: राजस्थान के इस गांव की लड़कियों के खाते में 14 साल तक हर महीने 1000 रुपए डालेंगे अक्षय कुमार

पूर्व पंचायत समिति सदस्य सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि अक्षय कुमार मंदिर से पूजा करने के बाद पोस्ट ऑफिस 2 घंटे के लिए बैठे. जहां ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छाछ पी और कुछ समय बाद बकरी का उबला हुआ दूध बिना शक्कर का पिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गांव के लोगों के साथ अक्षय कुमार

Jolly LLB 3: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मसूदा के निकटवर्ती गांव देवमाली की लड़कियों के सुकन्या खाते में अगले 14 साल तक राशि जमा कराने की बात कही है. उन्होंने देवमाली गांव में देवनारायण मंदिर के दर्शन करने के बाद यह वादा किया. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार सुबह देवमाली गांव में स्थित देवनारायण मंदिर देवनारायण भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे. अक्षय कुमार ने भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया. उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. राजस्थानी परंपरा से अपना स्वागत होने के बाद अक्षय कुमार ने सभी ग्रामीणों का आभार जगाया और फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद फिर से इस गांव में आने की बात अक्षय कुमार ने कही.

गांव की लड़कियों के खाते में जमा करेंगे हर महीने 1 हजार रुपये

पूजा करने के बाद अक्षय कुमार देवमाली के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में करीब 2 घंटे बैठे. जहां उन्होंने देवमाली गांव की सभी लड़कियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने और अपनी जेब से इन लड़कियों के खाते में अगले पुरे 14 साल तक खुद मासिक किश्त जमा करवाने की घोषणा की है. अक्षय कुमार ने देवमाली के ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत सत्कार को लेकर कहा कि गांव में शिक्षा विशेष कर बालिका शिक्षा की कमी है, उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित करने की अपील भी की है.

Advertisement

अक्षय ने गांव में पिया बकरी का दूध

पूर्व पंचायत समिति सदस्य सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि अक्षय कुमार मंदिर से पूजा करने के बाद पोस्ट ऑफिस 2 घंटे के लिए बैठे. जहां ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छाछ पी और कुछ समय बाद बकरी का उबला हुआ दूध बिना शक्कर का पिया.

Advertisement

अरशद और अक्षय 'वेलकम 3' के लिए भी दोबारा साथ आए हैं

2017 में, अक्षय कुमार और हुमा कुरेशी ने जॉली एलएलबी 2 में अभिनय किया, जो 2013 में रिलीज़ हुई जॉली एलएलबी की सीक्वल थी. पहली फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे. पहले भाग में अमृता राव ने भी अभिनय किया था. अरशद और अक्षय 'वेलकम 3' के लिए भी दोबारा साथ आए हैं. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने के अंदर अजमेर के डीआरएम ऑफिस और अलग-अलग जगह सहित मसूदा के देवमाली गाँव में फिल्म एलएलबी 3 की शूटिंग अभी जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या,मेरा बाप भी नहीं खत्म कर सकता', वायरल वीडियो में बोले विकास अधिकारी