Security Alert in Jaisalmer: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जैसलमेर में हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा को लेकर जैसलमेर में पुलिस और BSF की विशेष बैठक हुई. बैठक में IG पुलिस विकास कुमार और IG BSF एमएल गर्ग मौजूद रहे. दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा की समीक्षा की. इस बैठक में इंटेलिजेंस एजेंसियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे. सरहदी इलाकों में घुसपैठ की आशंकाओं के मद्देनजर मंथन किया गया. धार्मिक स्थल रामदेवरा में भी थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है. बुलेट प्रूफ जैकेट और हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी सड़कों पर हैं.
थानाधिकारी शंकर लाल के नेतृत्व में धार्मिक स्थल बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर राम सरोवर तालाब, परचा बावड़ी, मुख्य बाजार समेत होटल और धर्मशालाओं पर जांच की गई. यहां आने वाले वाहनों की भी तलाशी की जा रही है.
पुलिस-बीएसएफ के बीच समन्वय पर जोर
बैठक के दौरान पुलिस-बीएसएफ के बीच समन्वय और इंटेल साझेदारी पर जोर दिया गया. सुदूर ग्रामीण और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है. साथ ही हर चौकी और पोस्ट पर जवानों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. यही नहीं, रेगिस्तानी बॉर्डर पर स्मार्ट फेंसिंग और एंटी-ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने'जनता से अपील की है कि सतर्क रहे और संदिग्ध सूचना तुरंत साझा करें.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर, सीमाओं पर बढ़ी पेट्रोलिंग
बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट के बीच हर संदिग्ध गतिविधि पर एजेंसियां पैनी नजर नजर रख रही है. सीमाओं पर तकनीकी निगरानी तेज करने के साथ ही पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. वहीं, सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तनावपूर्ण या गलत टीका-टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ खिलाफ होगी. जिन लोगों के पास आईडी प्रूफ नहीं है, उन्हें यहां से बाहर भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ में गोलीबारी के बाद तनाव, डग कस्बे की कई दुकानों में आगजनी, पुलिस पर पथराव