
Tension after the death of the photographer in Jhalawar: झालावाड़ जिले के डग कस्बे में फोटोग्राफर युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुआ विवाद थमने का नाम नहीं दे रहा है. फिलहाल कस्बे में हालात तनावपूर्ण बने हुए है. बीती रात को कस्बे में बस स्टैंड क्षेत्र की कई दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. करीब 3 घंटे तक हालात बिल्कुल बेकाबू रहे, उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. पथराव में रायपुर थाना अधिकारी बन्ना लाल जाट भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि गाड़ी टकराने के विवाद में फोटोग्राफर शंभू सिंह की कुछ बदमाशों ने शादी समारोह के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मामले ने सांप्रदायिक रूप से अख्तियार कर लिया था और हंगामे की स्थिति पैदा हो गई.
धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ का भी किया गया प्रयास
हत्या करने वाले बदमाश जिस गाड़ी में सवार होकर आए थे, उस गाड़ी मालिक के घर के बाहर भी लगभग 1 घंटे तक हंगामा होता रहा और घर के बाहर आगजनी की गई. बस स्टैंड क्षेत्र के दोनों तरफ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. दुकानों में आग लगने से एक कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते अफरातफरी मच गई. यही नहीं, उपद्रव के दौरान एक धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्रित हो गए.
3 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त सुरक्षा बल
लगभग 3 घंटे के बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचे. एसटीएफ और अन्य सशस्त्र बलों ने मौके पर हालात में काबू में किए. जानकारी के अनुसार, आसपास के गांव से बड़ी तादाद में लोग कस्बे में पहुंचे और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया.
मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग
घटना के बाद उपजे रोष के चलते कई संगठनों द्वारा शुक्रवार सुबह 8:30 बजे डग थाने के सामने एकत्रित होने का आह्वान किया गया है. संगठनों ने मृतक के परिवार को मुआवजा, बदमाशों के घर तोड़ने और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया, "कस्बे में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण बने हुए हैं. लोगों से शांति और संयम रखने की अपील की गई है. पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई में जुटी है. बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाई जाएगी."
यह भी पढ़ेंः डीग-मेवात के कई ठिकानों पर NIA की दबिश, 8 आरोपी हिरासत में; 4 को पूछताछ के लिए नोटिस