
NIA raided in Deeg-Mewat: राजस्थान के डीग मेवात में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने अवैध हथियार मामले में पांच स्थानों पर दबिश दी. सांवलेर गांव में फोन लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी जावेद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. उसके घर से 3 फोन जब्त किए गए. अन्य ठिकानों से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ चल रही है. एनआईए ने चार लोगों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है. संदिग्ध ग्रुपों में हथियारों की तस्वीरें भेजे जाने के बाद एजेंसी ने जांच तेज की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की. NIA ने सांवलेर गांव में मुख्य आरोपी जावेद को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. उसके घर से तीन फोन बरामद किए गए. इसके बाद ही 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर दी दबिश
जानकारी के मुताबिक, कुछ संदिग्ध ग्रुपों में अवैध हथियार की तस्वीरों के फोटो सेंड किए गए है. इसके पीछे हथियारों की खरीद-फरोख्त का मामला बताया जा रहा है. यह तस्वीरें जिन ग्रुपों में भेजी गई, उसी आधार पर एजेंसी की टीम ने जांच-पड़ताल की और डीग-मेवात के कई ठिकानों पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दी.
साइबर ठगी का गढ़ है डीग मेवात
साइबर ठगी के लिए कुख्यात डीग-मेवात ऑनलाइन अपराध के मामले में जामताड़ा के बाद दूसरे स्थान पर है. स्थानीय युवा यहां से देशभर में साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड और ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत ठगी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
एजेंसी की कार्रवाई पर टिप्पणी करने से पुलिस ने किया इनकार
ऐसा पहली बार नहीं है जब एनआईए ने मेवात में दबिश दी हो. हालांकि एनआईए की इस कार्रवाई पर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि एनआईए और अन्य एजेंसियों का मेवात में आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस कार्रवाई पर वे कुछ नहीं कह सकते.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में वकील-सीआई की रिश्वतखोरी का खेल बेनकाब, एसीबी ने दलाल अधिवक्ता को रंगे हाथ किया गिरफ्तार