विज्ञापन

ACB Trap: बांसवाड़ा में वकील-सीआई की रिश्वतखोरी का खेल बेनकाब, एसीबी ने दलाल अधिवक्ता को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Banswara: उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में यह कार्रवाई की गई. एसीबी बांसवाड़ा ने सीआई दिलीप सिंह के लिए वकील शरीफ खान को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

ACB Trap: बांसवाड़ा में वकील-सीआई की रिश्वतखोरी का खेल बेनकाब, एसीबी ने दलाल अधिवक्ता को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दलाल शरीफ खान और सीआई दिलीप सिंह

ACB traps a lawyer taking bribe for a police CI: बांसवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) देर रात सीआई और वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. राजतालाब थाने के पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह और दलाल की भूमिका में वकील शरीफ खान को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी बांसवाड़ा की टीम ने कार्रवाई की. एएसपी ऋषिकेश मीना ने शरीफ खान को 2.5 लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा. जांच में सीआई दिलीप सिंह की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे देर शाम गिरफ्तार किया गया. एसीबी की स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में दोनों से पूछताछ देर रात तक चली.

22 और 23 अप्रैल को हुआ था सत्यापन

राजतालाब पुलिस थाना द्वारा सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए थे. एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजतालाब थाने के सीआई दिलीप सिंह ने परिवादी और उसके परिवार की संपत्ति व वाहन जब्ती रोकने के लिए 6.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. यह मांग इंदिरा कॉलोनी निवासी वकील शरीफ खान के जरिए की गई. साथ ही परिवादी को भविष्य में परेशान न करने का भी आश्वासन दिया गया. 22 और 23 अप्रैल को सत्यापन के दौरान शरीफ ने 3.5 लाख रुपए लेने की सहमति दी और 1 लाख रुपये थाने में ही लिए गए.

2.5 लाख रुपए लेते पकड़ा गया वकील, सीआई की संलिप्ता की पुष्टि

एसीबी के डीपजीसी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सीआई ने परिवादी की संपत्ति और वाहन जब्ती रोकने के लिए रुपए की मांग की थीय सत्यापन में शरीफ खान ने 3.5 लाख रुपए स्वीकार किए, जिसमें 1 लाख रुपये थाने में लिए गए. इसके बाद शरीफ खान शेष 2.5 लाख रुपए लेते पकड़ा गया. इस मामले में सीआई की संलिप्तता पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया. एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. 

रिपोर्टः निखिलेश सोनी

यह भी पढ़ेंः महेश जोशी की गिरफ्तारी के बाद अब ED की रिमांड पर, 4 दिन होगी पूछताछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close