
JJM Scam Mahesh Joshi: राजस्थान के जल जीवन मिशन (JJM) के 900 करोड़ के घोटाले मामले में महेश जोशी को ED ने गुरुवार (24 अप्रैल) शाम को गिरफ्तार किया था. वहीं, गिरफ्तारी के तुरंत बाद ED ने जोशी को न्यायाधीश के घर पर पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश के अनुसार महेश जोशी अब सोमवार तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि इस पूछताछ के दौरान JJM घोटाले में कई और परतें खुल सकती हैं.
ईडी की टीम पहले से ही इस मामले में कई ठेकेदारों, अफसरों और दलालों से पूछताछ कर चुकी है. महेश जोशी पर आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपये के टेंडर में अनियमितताएं हुईं और बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत का लेनदेन हुआ.
गिरफ्तारी पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
इससे पहले भी ईडी ने इस घोटाले में कई जगह छापेमारी की थी और दस्तावेज़ जब्त किए थे. जोशी की गिरफ्तारी को कांग्रेस राजनीतिक बदले की कार्रवाई' बता रही हैं, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि “कानून अपना काम कर रहा है और भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी सख्ती से लागू हो रही है.
महेश जोशी ने कहा न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा
गिरफ्तारी के बाद महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी पत्नी मरणासन्न स्थिति में हैं, ऐसे समय में मेरी गिरफ्तारी बेहद अमानवीय है. मैंने न कोई गड़बड़ी की, न किसी से पैसा लिया. मेरे खिलाफ झूठा केस बनाया गया है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने अपने मंत्री कार्यकाल में कार्रवाई की थी. उनके बयानों को आधार बनाकर अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मैंने जिनके खिलाफ कार्रवाई की, उन्हीं के बयान लेकर मुझे फंसाया जा रहा है. लेकिन मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
यह भी पढ़ेंः महेश जोशी की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, लोकेश शर्मा का गहलोत पर तंज, कहा- मेरी पूरी हमदर्दी...