Rajasthan: अलवर में 15 लोगों ने युवक को लाठी-डंडो से पीटा, हॉस्पिटल में मौत; आरोप- हमलावरों ने लगाए धार्मिक नारे

Alwar News: आरोप है कि हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया. इसकी सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटनाक्रम के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूटा.

अलवर में 10 से 15 लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक, बख्तल चौकी के पास कार से आ रहे युवक पर एक समूह ने हमला कर दिया. परिजनों के अनुसार, घटनास्थल पर बचाने आए भाई के सिर में रॉड मार दी, जिसकी हालत अधिक गंभीर थी. दूसरे भाई के हाथ में फ्रैक्चर है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. फुटेज में दिख रहे लोग हाथ में डंडे लेकर भागते हुए नजर आए.  

आरोप- डॉक्टर की लापरवाही से मौत

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से यह मौत हुई है. चिंटू मल्होत्रा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गाड़ी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे बख्तल चौकी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे एक समुदाय के 10 से 15 लोगों ने अचानक उनकी गाड़ी को घेरकर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले में गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान चिन्टू का भाई करण, अमित और अंगद भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने करण के सिर पर वार कर दिया. करण को अलवर के सानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक थी. 

बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले अली, शारूप, मुनफेद, दीनू, साहिल उर्फ सांडा, पाले, अजरू, इरफान, आसू, युसूफ, इकबाल, साहिल सहित अन्य 10-15 लोग थे. सभी बख्तल के पास और कमला कॉलोनी देसूला के रहने वाले हैं.

आरोप यह भी है कि हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया. इसकी सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

डॉक्टर बोले- ऑपरेशन के बाद हो गई मौत

चिकित्सक डॉक्टर तैयब खान ने बताया कि रात को भर्ती कराया गया था और उसकी हालत ज्यादा सीरियस थी. सर में गंभीर चोट थी, उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि उसकी मौत पहले हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने जानबूझकर हमें देर से सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी अंगद शर्मा और पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार हॉस्पिटल पहुंचे. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तापमान 7 डिग्री तक गिरा, उत्तरी हवाओं ने प्रदेश के कई हिस्सों में बढ़ाई ठंड