राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक सनसनीखेज से मामले ने हड़कंप मचा दिया है. किशनगढ़बास कस्बे के बाईपास पर सब्जी मंडी के सामने करीब 2 दिन से लावारिस खड़ी कार में सोमवार दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बड़ी बात है कि लगातार गश्त के बावजूद भी लावारिस खड़ी इस हरियाणा नंबर कार के बारे में पुलिस ने कोई सुध नहीं ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है.
कार से बदबू आने पर मिली लाश
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार दो दिन से खड़ी थी, लेकिन संदेह के आधार पर इसको नहीं देखा गया. आज कार से तेज बदबू आने पर उन्होंने झांककर देखा तो पीछे की सीट पर एक व्यक्ति का लाश पड़ी हुई मिली. शव की हालत बेहद खराब थी. शरीर फूल चुका था और चेहरा काला पड़ गया था. इससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की मौत को कई दिन बीत चुके हैं. पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Photo Credit: NDTV
कार में लाश पर पुलिस की चुप्पी
थाना प्रभारी बनवारी लाल ने मामले में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने और शव की शिनाख्त करने में जुटी है. अभी तक न तो कार की पहचान हो पाई है और न ही मृतक की. माना यह जा रहा है कि हत्या कर कर शव को गाड़ी में पटका गया. या फिर हो सकता है कि गाड़ी भी इसी की हो. यह सब जांच के बाद पता चल सकेगा.
CCTV फुटेज से खुलेगा राज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है कि इस गाड़ी को कौन ,कब खड़ी करके गया. पुलिस की 24 घंटे गश्त के बावजूद 48 घंटे से अधिक समय तक लावारिस हालत में खड़ी इस हरियाणा नंबर की कार पर पुलिस की नजर नहीं पड़ना, गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढे़ं-
पत्नी का अफेयर! झगड़े में चली गई पीहर... वापस लाने के लिए रची खतरनाक साजिश