अलवर: सरकारी दफ्तर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से मारपीट, घायल अवस्था में पहुंचाया जिला अस्पताल

राजस्थान के अलवर जिला परिषद कार्यालय में वेतन फाइल को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसा में बदल गया. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर हमला हुआ और वे घायल हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर हमला हुआ और वे घायल हो गए. 

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद अचानक गंभीर झगड़े में बदल गया. मामला वेतन से जुड़ी एक फाइल को लेकर शुरू हुआ था. चर्चा के दौरान माहौल इतना गर्म हो गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

अधिकारी पर लात घूंसों से हमला

जानकारी के अनुसार तिजारा पंचायत समिति में कार्यरत एलडीसी नाहर सिंह अपने बेटे के साथ वेतन संबंधी फाइल लेकर कार्यालय पहुंचे थे. फाइल पर बातचीत के दौरान उन्हें उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई.

इसी बात पर दोनों भड़क गए और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र कुमार सैनी पर कथित रूप से लात घूंसों से हमला कर दिया. उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.

कर्मचारियों ने बचाया जान

कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और किसी तरह अधिकारी को हमले से बचाया. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस ने संभाला मामला

घटना की सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने एलडीसी नाहर सिंह और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- 

ACB Action: विकास अधिकारी ने की 35000 रिश्वत की डील, पंचायत समिति का अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Rajasthan News Live: राजस्थान में 14 फरवरी तक तबादले पर रोक, विधानसभा का सर्वदलीय बैठक के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक

Advertisement

RPSC मेंबर बनने के लिए बाबूलाल कटारा ने लिए 1.20 करोड़! हरीश चौधरी ने लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की