Rajasthan: घर में अकेला था 10 साल का मासूम, हाथ में फट गया सुतली बम; जोरदार धमाका सुनकर पहुंचे लोग

Alwar News: प्रिंस के जख्मी होने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर तुरंत प्राथमिक इलाज शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Child injured due to firecracker: अलवर जिले के अखैपुरा थाना क्षेत्र से रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया. घर में अकेले खेल रहे दस वर्षीय प्रिंस के मासूम हाथों में रखा सुतली बम अचानक फट गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के वक्त प्रिंस घर में अकेला था, परिवार के लोग बाजार खरीदारी करने गए हुए थे. इसी दौरान उसे घर में रखा सुतली बम मिल गया. प्रिंस ने पहले बम में आग लगाई, लेकिन बम नहीं फटा. इसके बाद वह सुतली बम को हाथ में उठाया, तभी सुतली बम तेज धमाके के साथ उसके हाथ में ही फट गया.

दोनों आंखें बुरी तरह जख्मी

धमाके की चपेट में आने से प्रिंस की दोनों आंखें बुरी तरह जख्मी हो गईं. फिलहाल उसकी आंखों पर पट्टियां बांधकर इलाज किया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी आंखों को कितना नुकसान हुआ है, यह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगा. हालांकि अभी उसकी हालत स्थिर है, लेकिन चोट गंभीर है.

चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोग 

बच्चे की चीख सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचित किया. परिजन प्रिंस को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर तुरंत प्राथमिक इलाज शुरू किया. बच्चे की दादी मिथिलेश ने बताया कि बच्चे के परिजन घर पर नहीं थे, तभी यह हादसा हो गया. 

यह भी पढ़ेंः छठ पर्व के बीच राजस्थान के 10 जिलों में अगले 96 घंटे रहेंगे 'भारी', IMD ने दी तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

Advertisement

Topics mentioned in this article