विज्ञापन

Rajasthan Weather: छठ पर्व के बीच राजस्थान के 10 जिलों में अगले 96 घंटे रहेंगे भारी, IMD ने दी तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने छठ पर्व पर 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिले शामिल है.

Rajasthan Weather: छठ पर्व के बीच राजस्थान के 10 जिलों में अगले 96 घंटे रहेंगे भारी, IMD ने दी तेज आंधी-बारिश की चेतावनी
Rajasthan Weather

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है.26 अगस्त से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 3 दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्की से भारी बारिश का  अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार बढ़ गए है. मौसम विभाग ने छठ पर्व पर 10 जिलों  में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत  बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिले शामिल है. 

तापमान का हाल

पिछले 24 घंटों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिन में तेज धूप निकली. राज्य में सबसे ज्यादा सर्दी नगौर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.7°C दर्ज हुआ. जबकि दिन में सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 37.1°C रिकॉर्ड किया गया.

13 शहर 15 डिग्री और इससे नीचे

प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को 13 शहरों में रात का पारा 15 डिग्री और इससे नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम रात का पारा सीकर में 13 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा दौसा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.

10 जिलों में डारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नए एक्टिव होने वाले पश्चिमी का सबसे ज्यादा प्रभाव 27 और 28 अक्टूबर को रहेगा. इस दिन कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.इसके अगले दिन 28 अक्टूबर को भी बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में बारिश की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: नगर निकाय चुनाव पर राजस्थान में रार, गहलोत बोले- संविधान की अवहलेना कर रही भाजपा सरकार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close