Rajasthan: अलवर में अवैध होटल मालिकों को झटका, UIT ने 10 इमारतों को किया सीज, शादी की बुकिंग फंसी

Rajasthan News: अलवर में UIT की कार्रवाई से इलाके में दहशत है। UIT ने जिले में सिलसेढ़ झील के पास अवैध रूप से बन रहे दस होटलों को सील कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिलेहगढ़ में UIT की कर्रवाई
NDTV

UIT Action on Alwar: राजस्थान के अलवर में यूआईटी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के सिलसेढ झील के समीप बन रहे अवैध होटलों पर आज यानी गुरुवार को नगर विकास न्यास (UIT) की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इलाके में चल रहे लंबे समय से अतिक्रमण पर आज यूआईटी  के जरिए होटलों को सीजी किया गया. इस दौरान  मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.

 10 अवैध होटल पर की गई सीलिंग की कार्रवाई

 इसके अलावा इलाके की झील के समीप बन रहे अवैध तरीके के होटल को भी ताला लगाकर अगली कार्रवाई तक के लिए सीज कर दिया गया. यह कार्रवाई यूआईटी के जरिए सिलीसेढ़ क्षेत्र में 10 अवैध होटल पर की गई है. कार्रवाई को लेकर अतिक्रमण अधिकारी मानवेंद्र  ने बताया कि  समपरिवर्तन की बिना अनुमति लिए इस पर काम किया गया था. यह भूमि अभी लैड एग्रीकल्चर एरिया के अंतर्गत आती है. इस पर निर्माण करने की परमिशन नहीं ली गई थी. इसलिए यह अनुशात्मक कार्रवाई की गई. यूआईटी की टीम ने इन अवैध होटलों को बाहर से मुख्य गेट पर ताला लगाकर सीज कर दिया और साथ ही कमरों को भी सील किया गया। यह कार्रवाई उन होटलों पर की गई जो झील के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण को प्रभावित करते हुए अवैध तरीके से बनाए गए थे.

शादी-विवाह की बुकिंग रह गई धरी
Photo Credit: NDTV

 शादी की बुकिंग फंसी, मेहमान परेशान

कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई, जिनकी शादी-विवाह की बुकिंग इन होटलों में थी. अचानक हुई सीलिंग की वजह से बुकिंग कराने वाले परिवारों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं और उन्हें परेशान देखा गया. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने और सिलीसेढ़ झील के आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए की गई है. प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर ITAT घूसकांड: CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बिल्डर्स के डायरेक्टर समेत तीन CA नपे

Topics mentioned in this article