अलवर में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टाइगर मैराथन, रणदीप हुड्डा ने दी हरी झंडी; दुनिया भर से आएंगे धावक

राजस्थान के अलवर में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अलवर टाइगर मैराथन का शुभारंभ कर पर्यावरण संरक्षण और बाघों की सुरक्षा का संदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में होगा टाइगर मैराथन

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 7 जनवरी को सिटी पैलेस में 'अलवर टाइगर मैराथन' का शानदार उद्घोष किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा अलवर के सांसद भूपेंद्र यादव और राज्य के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा भी शामिल हुए. शाम चार बजे से शुरू हुए इस समारोह ने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया.

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

यह मैराथन 8 फरवरी 2026 को होगी और इसके ब्रांड एंबेसडर खुद रणदीप हुड्डा हैं. उन्होंने लोगों को बाघों और जंगलों की रक्षा के लिए जागरूक करने का संदेश दिया. अपने देसी अंदाज में उन्होंने सबको 'राम राम' कहा और हवा में हाथ जोड़कर प्रणाम किया.

हुड्डा ने बताया कि सरिस्का टाइगर हाफ मैराथन में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है. वे हमेशा से पर्यावरण की सुरक्षा में रुचि रखते हैं और यह आयोजन उस लक्ष्य को मजबूत बनाएगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलवर की चमक

इस बार मैराथन को वैश्विक स्तर दिया जा रहा है. केन्या यूगांडा तंजानिया जैसे देशों से तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. रणदीप ने कहा कि यह कार्यक्रम अलवर को दुनिया के नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा. यहां की समृद्ध संस्कृति स्थानीय बोली और स्वादिष्ट व्यंजन अब वैश्विक पटल पर पहुंचेंगे.

Advertisement

सरिस्का टाइगर रिजर्व एनसीआर क्षेत्र का इकलौता टाइगर रिजर्व है जहां पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. इस मैराथन से फिटनेस को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मजबूत होगी.

बाघ बचाओ, धरती बचाओ का संदेश

हुड्डा ने जोर देकर कहा कि बाघों की हिफाजत से हम अपनी पृथ्वी और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं. हम सब इस प्राकृतिक सिस्टम का हिस्सा हैं इसलिए मिलकर प्रयास जरूरी है.

Advertisement

यह आयोजन न सिर्फ खेल का उत्सव है बल्कि पर्यावरण जागरूकता का बड़ा माध्यम भी बनेगा. अलवर के लोग अब इस मैराथन की तैयारी में जुट गए हैं जो शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

यह भी पढ़ें- MPLAD फंड विवाद पर मंत्री केके विश्नोई का चौंकाने वाला बयान, कहा- देश को सीमाओं से ऊपर उठकर देखना होगा

Advertisement