Rajasthan News: राजस्थान में अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का स्वर्गवास हो गया. केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थकों को दी. जिसमें उन्होंने बताया है कि आप सभी को अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आज सुबह मेरे पूज्य पिताश्री का देहावसान हो गया है. बाबूजी की अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मार्च, दोपहर 4 बजे मेरे निवास ग्राम जमालपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा में संपन्न होगी.
90 साल की उम्र में हुआ देहांत
मंत्री के पिता का 90 वर्ष की उम्र में देहांत हुआ. जिनका अंतिम संस्कार उनके पत्रक गांव जमालपुर हरियाणा में शनिवार शाम किया जाएगा. इस सूचना के बाद मंत्री समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई.जिसके बाद से ही मंत्री के पिता को सभी बड़े-बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जिसमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल है.
रेलवे अधीक्षक अजमेर पद से हुए रिटायर्ड
जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और स्वास लेने ने समय दिक्कत आने लगी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत गुरुग्राम के अस्पताल लाया गया. यहां आज शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
मंत्री के पिता रेलवे के अधीक्षक पद पर लंबे समय तक अजमेर में रहे है. जिसके चलते परिवार के कुछ सदस्य अजमेर भी रहते हैं. अलवर सांसद होने से अलवर में भी मंत्री के बड़ी संख्या में समर्थक है और वे अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए हैं.
'श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें'
प्रदेश के सीएम भजनलाल ने मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि दी है. जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल के समय में परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
यह भी पढ़ें- "मैं पूरी करवाऊंगा आपकी डिमांड", होली के बहिष्कार के बाद पुलिसकर्मियों को मिला किरोड़ीलाल मीणा का साथ