नाबालिग बच्चे ने पिता का नाक और प्राइवेट पार्ट काटा, गंभीर घायल; घरवाले बोले- पराई शक्ति

देर रात अचानक बच्चे ने अपने पिता पर हमला करते हुए उनकी नाक और प्राइवेट पार्ट पर बटका भर लिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता पर हमला करते हुए नाक और प्राइवेट पार्ट दांत से काट लिया है. नाबालिग के हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे की काउंसलिंग कराएंगे और उसकी मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी.

पहले भगवान कृष्ण की मूर्ति तोड़ी

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित क्षेत्र में एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता पर हमला कर दिया. इसी क्षेत्र में एक मंदिर में कृष्ण जी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था. जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि उक्त मूर्ति नाबालिग ने तोड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

अब पिता पर हमलाकर किया घायल

अब उसी नाबालिग ने बीती देर शाम अपने पिता पर ही बर्बर हमला कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे में पिछले कुछ समय से “ऊपरी पराई शक्ति” आने की बात कही जा रही थी. देर रात अचानक बच्चे ने अपने पिता पर हमला करते हुए उनकी नाक और प्राइवेट पार्ट पर बटका भर लिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस बोली- मेडिकल जांच कराएंगे

घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर है.  थाना अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घटना घरेलू झगड़े और मानसिक असंतुलन से जुड़ी लग रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की काउंसलिंग और मेडिकल जांच कराई जाएगी. लोग हैरान हैं कि हाल ही में मंदिर तोड़ने के आरोप में आए इस बच्चे ने अब अपने पिता पर ही हमला क्यों कर दिया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

मौलवी ने 5 साल की मासूम बच्ची से मस्ज‍िद में क‍िया रेप, अंत‍िम सांस तक आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan: रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहे अलवर के छात्र की मौत, 19 दिन से लापता था युवक, शव को भारत लाने की कोशिशें तेज

Advertisement