रूस में लापता लक्ष्मणगढ़ (अलवर) निवासी एमबीबीएस छात्र अजीत सिंह चौधरी के मृत होने की जानकारी सामने आई है. अजीत 19 दिन पहले लापता हुआ था, जिसके बाद अब उसके मौत की खबर परिवार की मिली है. शव को अब लाने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए है. जानकारी के अनुसार, कस्बे के समीपवर्ती गांव कफनवाड़ा गांव निवासी छात्र साल 2023 से रुस के उफा स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. अजीत चौधरी 19 अक्टूम्बर को करीब 11 बजे से हॉस्टल से दूध लेकर वापस आधा घंटे में लौटने की बात कहकर हॉस्टल से निकला था. लेकिन इसके बाद वह वापस नही लौटा.
बांध में मिला छात्र का शव
वहीं, गुरुवार को रुस में स्थित भारतीय दूतावास से परिजनों को सूचना दी गई कि लापता छात्र अजीत चौधरी का शव एक बांध में मिला है. शव की पहचान अजीत के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने की है. अब विदेश मंत्रालय और रुसी सरकार से वार्ता कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद भारत लाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. शव को भारत में लाने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.
पिता-दादा की आंखों से छलके आंसू
गौरतलाब है कि रूस में लापता छात्र अजीत चौधरी की तलाश करने लेकर व तलाशी में तेजी लाने की मांग को लेकर जाट समाज और क्षेत्रवासियों ने बैठक भी की थी. इस बैठक में कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे. जब अजीत की मौत की खबर आई तो मृतक के पिता और दादा के आंखों से आंसू छलक गए, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने सांत्वना दी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के SMS स्टेडियम में बनने जा रहा इतिहास, आज 50 हजार लोग एक साथ गाएंगे वंदे मातरम्