अलवर के रामगढ़ में खूंखार बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. कस्बे में स्थित श्रीकृष्णा मेमोरियल स्कूल में बंदरों की एक टोली ने स्कूल परिसर में घुसकर हड़कंप मचा दिया. प्राइवेट स्कूल में बंदर ने घुसकर सातवीं कक्षा के छात्र का कान काट लिया. हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि खूंखार बंदरों का आतंक लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है. स्कूल की सातवीं कक्षा में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कई बंदर खिड़की और दरवाजों से कक्षा में घुस आए. बच्चों के शोर मचाते ही अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच एक खूंखार बंदर ने सातवीं कक्षा के छात्र पर हमला कर दिया. मासूम छात्र खून से लथपथ होकर रोने लगा, जिससे कक्षा में मौजूद अन्य बच्चे दहशत में आ गए.
विभाग नहीं कर रहा ठोस कार्रवाई
घटना की सूचना पर स्कूल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्र को तुरंत रामगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया. छात्र का प्राथमिक उपचार किया गया. स्कूल प्रबंधन के अरुण गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है. कुछ दिन पहले शांति शर्मा के घर में घुसकर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था.
बीजेपी नेता को करानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी
इससे पहले बीजेपी नेता दिनेश चौहान पर भी बंदरों की टोली ने हमला किया था, जिनके कान पर गंभीर चोट आई और जयपुर में प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी थी. लगातार हो रहे इन हमलों से कस्बे में भय और आक्रोश का माहौल है. अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिका और वन विभाग ने शीघ्र ही इन खूंखार बंदरों को नहीं पकड़ा, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. क्षेत्र में शिविर का निरीक्षण करने पहुंची जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को भी लोगों ने ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थाम में बसंत पंचमी पर बेमौसम बरसात, जयपुर में आंधी तो सीकर में गिरे ओले, 14 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट