Alwar: प्रेमी ने गुस्से में आकर रेता प्रेमिका का गला, शव को पुलिया के पास फेंक कर हुआ था फरार

Rajasthan News: अलवर जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योति ( मृत्तका) , आरोपी ( दाएं)

 Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल को मिली अज्ञात महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा कर हत्या के आरोपी प्रेमचन्द उर्फ कालू उर्फ अशोक को  गिरफ्तार किया है. जिसने प्रेम प्रसंग में कहासुनी होने के बाद महिला की हत्या कर शव को पुलिया के पास फेंक दिया था.

महिला के गले पर किया था धारदार हथियार से वार 

तिजारा के डीएसपी शिवराज सिंह ने मामले को लेकर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मिलकपुरी पुलिया के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर महिला मृत पाई गई, जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था.

ज्योति के रूप में हुई थी पहचान 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तिजारा मोर्चरी में रखवाया और मृतका की पहचान के प्रयास शुरू किए. मृतका के फोटो और अन्य जानकारियों के आधार पर उसकी पहचान ज्योति पत्नी मनोज (उम्र 32 वर्ष), निवासी तिजारा के रूप में हुई. जिसके बाद परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था.

आरोपी हरियाणा के नूंह से किया गिरफ्तार

डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू की और हरियाणा के नूंह मेवात जिले में दबिश देकर आरोपी प्रेमचंद उर्फ कालू उर्फ अशोक को गिरफ्तार किया.

Advertisement

 ज्योति के साथ था प्रेम प्रसंग 

पूछताछ में आरोपी प्रेमचंद ने मृतका ज्योति की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका ज्योति के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसने गुस्से में आकर ज्योति की हत्या कर दी और शव को पुलिया के पास फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: Hanuman Beniwal: सांसद हनुमान को स‍िर्फ नागौर में म‍िली सुरक्षा, नाराज होकर बेनीवाल ने लौटाए पीएसओ

वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article