Alwar News: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आगराकी गांव में दोपरह अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई. 6 साल की सना जिंदा जल गई. सना के पिता अजरूद्दीन ने बताया कि घर के बाहर छप्पर में 6 सना सो रही थी. छप्पर के अंदर कूलर चल रहा था. परिवार के अन्य लोग ईद की वजह से आसपास गए हुए थे.
कूलर के नीचे सना की लाश मिली
छप्पर से आग की लपटें उठने लगीं. परिवार के लोग पहुंचकर आग बुझाई. इतनी देर में खाट और कूलर जलकर राख हो चुका था. कूलर के नीचे सना मरी हुई मिली.
घर वालों के आंख सामने जल गई सना
मौके पर मौजूद शेर मोहम्मद ने बताया कि आग इतनी जल्दी फैली की पानी डालने पर भी आग नहीं बुझाई जा सकी. 6 साल की बच्ची को नहीं बचा पाए. आग में सारा सामान जलकर राख हो गया. भैंस भी झुलस गई. घर वालों के सामने सना जल गई.
तहसीलदार ने तैयार की रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार गोविंदगढ़ रमेश खटाना पटवारी मनीष मीना मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. तहसीलदार रमेश खटाना ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली की आगराकी गांव में आग लगी है, जिसमें 6 वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत हो गई है. मौके पर पहुंचे हैं. मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे, राजस्थान के 55 लाख किसानों को होगा फायदा