Rajasthan: सिर्फ किराया मांगने पर कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई, बस के तोड़े शीशे; 25 युवकों ने दिखाई दबंगई

Rajasthan News: अलवर में एक प्राइवेट बस कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई की गई. घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल हालत में बस का कंडक्टर
NDTV

Alwar News: राजस्थान के अलवर में युवकों की दबंगई का मामला सामने आया है. जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के गांव गडुरा में युवकों ने एक प्राइवेट बस कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

किराया मांगने पर हुई कहासुनी

घटना की जानकारी देते हुए SHO लीलाराम ने बताया किअस्पताल प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद अनजान आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि देवेंद्र एक प्राइवेट बस में कंडक्टर है. गुरुवार को वह अलवर से लक्ष्मणगढ़ जा रही प्राइवेट बस में ड्यूटी पर था. जब बस गांव गडूरा पहुंची, तो किराया मांगने पर बस में सफर कर रहे एक युवक से उसकी बहस हो गई.

20 से 25 साथियों के साथ मिलकर युवक ने की कंडक्टर की पिटाई

 शुरुआत में हुई कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. किराए को लेकर नाराज युवक ने अपने करीब 20 से 25 साथियों को मौके पर बुलाया. इसके बाद सभी ने मिलकर बस कंडक्टर देवेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने न केवल कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, बल्कि प्राइवेट बस के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे बस को भारी नुकसान पहुंचा. इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

प्राइवेट बस के तोड़े शीशे
Photo Credit: NDTV

अस्पताल में भर्ती कंडक्टर

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को उसके परिवार और आस-पास के लोग तुरंत अस्पताल ले गए, जहां फर्स्ट एड के बाद उसे अलवर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह मेडिकल देखरेख में है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले के बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया. साथ ही, बस के टूटे हुए शीशे की जांच करके सबूत इकट्ठा किए गए. साथ ही, पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बहरोड़ पेपर फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, अब चढ़ा हत्थे

Advertisement

Topics mentioned in this article