Kotputli Behror News: राजस्थान के कोटपुतली जिले में बहरोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने 2021 एग्जाम फ्रॉड के मामले में चार साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी की पहचान ऋषिपाल सिंह के तौर पर हुई है, जो चार साल से फरार था और उस पर 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित था.
26 सितंबर 2021 का है मामला
कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मथुरा में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा गया. मामला 26 सितंबर 2021 को अलवर के जखराना के राव पीयूष सिंह कॉलेज का है, जहां परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद फर्जी डमी का मामला सामने आया. दरअसल, उस समय परीक्षा शुरू होने के बाद एक ही नाम और एक ही ID वाले दो उम्मीदवार केंद्र पर पहुंचे. जांच में पता चला कि एक उम्मीदवार पहले से ही सीट पर बैठा था और दूसरा उसी रोल नंबर की ID से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था.
ID चेक करने पर मिले दो डमी कैंडिडेट
उस समय इंविजिलेटर ने अलर्ट होकर दोनों की ID चेक की, जिसमें दोनों की पहचान एक जैसी पाई गई. इस दौरान एक कैंडिडेट ने भागने की कोशिश की. सूचना मिलने पर सेंटर सुपरिटेंडेंट और सेंटर सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और दोनों कैंडिडेट्स को सिक्योरिटी वालों की निगरानी में बैठाया गया. इसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चार साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड
घटना के तुरंत बाद 27 सितंबर 2021 को पुलिस ने कैंडिडेट राहुल सिंह और डमी कैंडिडेट सौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूरे फ्रॉड का मुख्य आरोपी ऋषिपाल सिंह फरार हो गया था. बार-बार कोशिश करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था, जो पूरा नहीं हो सका. पुलिस टीम ने अब आरोपी को मथुरा के थाना हाईवे इलाके की सेंट पॉल कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच चल रही है.
कार्रवाई में ये रहे शामिल
यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सह जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई की देखरेख में, ASP नीमराणा सुरेश कुमार खिंची और DSP बहरोड़ सचिन शर्मा के निर्देशन में की गई.
यह भी पढ़ें; माउंट आबू में गलन वाली सर्दी का कहर, 0 से -1 डिग्री तक लुढ़का पारा; जमने लगी बर्फ की परतें