पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में 3 महीने बाद फिर से खुली जंगल सफारी, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा चालू

राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का बाघ परियोजना 2 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खुल गई है.  जिसमें पहले दिन ही पर्यटकों को बाघिन ST-9 के दर्शन हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुल गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ परियोजना तीन महीने बाद 2 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दी गई. पहले ही दिन जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को बाघिन ST-9 के दर्शन हुए. नीदरलैंड से आए सैलानियों ने इस रोमांचक अनुभव को खास बताया.

साथ ही रिस्का गेट पर वन अधिकारियों ने पर्यटकों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर उन्हें जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया गया.

बरसात के बाद जंगल तैयार

हर साल मानसून के दौरान सरिस्का को तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. इस दौरान जंगल में वनस्पति और वन्यजीवों का प्रजनन काल होता है. बारिश के कारण जंगल के रास्ते भी खराब हो जाते हैं. अब सभी ट्रैकों को दुरुस्त कर लिया गया है जिससे पर्यटक सुरक्षित और आराम से सफारी का आनंद ले सकें. सरिस्का में कुल 35 जिप्सी और कैंटर उपलब्ध हैं जिनमें 30 जिप्सी ऑनलाइन बुकिंग के लिए हैं और 5 ऑफलाइन मौजूद हैं.

50 बाघों का घर है सरिस्का

सरिस्का बाघ परियोजना में वर्तमान में 50 बाघ बाघिन और शावक मौजूद हैं. यह संख्या इसे देश के प्रमुख बाघ अभयारण्यों में से एक बनाती है. पहले दिन भारी भीड़ देखी गई जिसमें देश-विदेश से सैलानी बाघों को देखने की उत्सुकता के साथ पहुंचे. वन अधिकारियों ने बताया कि 1 अक्टूबर को बुधवार होने के कारण पर्यटक भ्रमण पर अवकाश था इसलिए 2 अक्टूबर को पार्क खोला गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) संग्राम सिंह और डीएफओ अभिमन्यु साहरण ने सदर गेट पर पर्यटकों का स्वागत किया. उनका यह आत्मीय स्वागत सैलानियों के लिए यादगार रहा. सरिस्का की यह शुरुआत पर्यटकों के लिए प्रकृति और वन्यजीवों के बीच एक रोमांचक यात्रा का वादा करती है.

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए सरिस्का एक शानदार जगह है. यहां बाघों के साथ-साथ यहां का हरा-भरा जंगल और विविध वन्यजीव पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. इसके सतह ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा ने सफारी को और भी आसान बना दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB Action: जयपुर में राजस्थान पुलिस का अधिकारी एसीबी के शिकंजे में फंसा, 50000 की रिश्वत लेते दलाल के साथ ट्रैप