Sariska Tiger Viral Video: राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का में जंगल के रोमांच का लुत्फ़ उठाने गए पर्यटकों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. इस दौरान उन्हें एक नहीं, बल्कि चार बाघ दिखाई दिए. इनमें सरिस्का की रानी एसटी-19 भी दिखाई दी गई थी.
शावकों की 'क्यूट आर्मी'ने जीता पर्यटकों का दिल
सरिस्का की रानी रविवार शाम अपने चार शावकों के साथ एसटी-19 लिवारी ट्रैक पर शाही सैर पर निकलीं.शावकों की इस प्यारी सी फौज ('क्यूट आर्मी')को देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे. वे अपनी गाड़ियों में सांस रोककर इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरों में कैद करने में व्यस्त रहे.
पगमार्क का पीछा कर दिखी बाघों की क्यूट आर्मी
नेचर गाइड आकाश पारीक ने बताया कि पर्यटकों ने अलवर बफर रेंज में एक साथ पांच बाघ देखे हैं, जिसमें बाघिन एसटी 19 और उसके चार शावक शाम की सफारी के दौरान झाड़ियों से बाहर आते नजर आए. जिस ट्रैक पर वे कार से सफारी कर रहे थे, वहां सबसे पहले उन्हें बाघ की मौजूदगी के पगमार्क दिखे. जिसके बाद उन्होंने उन निशानों का पीछा किया और बाघिन एसटी 19 को देखा. और फिर उसके शावक एक-एक करके झाड़ियों से बाहर आए, जिसमें पांचों बाघ एक साथ नजर आए और फिर वे पहाड़ की ओर आगे बढ़ गए. शावकों की उम्र करीब 9 महीने है.
अलवर बफर रेंज में बाघों की संख्या 11 हुई
बफर रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही अब अलवर बफर रेंज में भी बाघों की संख्या 11 हो गई है, जिनमें पांच वयस्क और 6 शावक हैं, वहीं चार बाघिन और एक बाघ है, जबकि अलवर बफर रेंज में 6 शावक स्वच्छंद विचरण करते हैं, जिन्हें मिलाकर सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों की कुल संख्या 50 हो गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कालाडेरा रीको में हाहाकार! भगवती पेपर मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा