दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक पलटा, किसी गाड़ी से टकराता तो हो सकता था जयपुर जैसा अग्निकांड

Delhi-Mumbai Expressway: जयपुर से दिल्ली जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलट हो गया. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accidents on Highway: जयपुर में हाईवे पर टैंकर पलटने से हुए अग्निकांड ने हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है. सरकार भी ब्लैक स्पॉट खत्म करने की मुहिम चलाने का दावा कर रही है. ऐसी ही दुर्घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर हो गई, जहां केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. हालांकि गनीमत यह रही कि यह किसी और टैंकर से नहीं टकराया. यह हादसा अलवर के रैणी के समीप एक्सप्रेसवे पर हुआ. जयपुर (Jaipur) से दिल्ली जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलट हो गया. रैणी थाना क्षेत्र के चैनल नम्बर 140 के पास हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक देर रात यह ट्रक असंतुलित हो गया और उसके बाद पलट गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, जाब्ता भी मौजूद 

हादसे के बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव जारी रहा. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि टैंकर में थिनर केमिकल भरा हुआ था. ऐहतियात के लिए दो फायरब्रिगेड मौके पर मोजूद हैं. साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. केमिकल ज्वलनशील होने की वजह से पूरी सावधानी रखी जा रही है.

Advertisement

दुर्घटनाएं रोकने के लिए हाईकोर्ट ले चुका है संज्ञान

जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने घटना का स्वत:संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढंड की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को तय की है. आदेश में कहा गया है कि व्यापक जनहित में सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर काबू पाने के लिए समाधान खोजने के खातिर (घटना का) स्वतः संज्ञान लिया जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों को इनाम देगी सरकार, मददगारों की पहचान के लिए टीम गठित

Advertisement