राजस्थान: पलंग पर पति की लाश, चेहरे की उजड़ी चमड़ी... हत्या कर पत्नी जीजा संग फरार

महिला बॉबी सुबह कॉलोनी में यह कह कर गई थी कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में एडमिट है. वह उससे मिलने के लिए जा रही है और कमरे को बाहर से ताला लगा कर चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में एक और पति की बेरहमी से हत्या

Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक और सनसनीखेज मर्डर सामने आया है. यहां पर पत्नी अपने पति की हत्या करने के बाद जीजा के साथ फरार हो गई है. मृतक युवक बिहार का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में रह रहा था. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस फरार पत्नी और उसके जीजा की तलाश में जुटी हुई है.

पलंग पर पड़ा मिला शव

पुलिस के अनुसार, यह घटना खैरथल तिजारा जिले में भिवानी इलाके के संतरा कॉलोनी में हुई है, जहां पर पुलिस को संतरा कॉलोनी में एक कमरे में लाश मिलने की सूचना मिली, जब पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कमरे में पलंग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था और उसके ऊपर से कंबल ओढ़ाया गया था. मृतक युवक की पहचान बिहार के जहाजपुर निवासी गुड्डू (35) के रूप में हुई है.

किराए के मकान में रहता था युवक

वह भिवानी इलाके की संतरा कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. घर की मालकिन संतरा देवी ने बताया कि गुड्डू करीब 15 दिन पहले ही उसकी कॉलोनी में रहने आया था. उसके साथ उसकी पत्नी बॉबी भी साथ में ही रहती थी और उनके बगल में ही दूसरे कमरे में बॉबी का जीजा अनुज भी रहता था. मकान मालकिन का कहना है कि अनुज सुबह से ही गायब है.

पत्नी बोली- पति अस्पताल में एडमिट

युवक की पत्नी बॉबी सुबह कॉलोनी में यह कह कर गई थी कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में एडमिट है. वह उससे मिलने के लिए जा रही है और कमरे को बाहर से ताला लगा कर चली गई. इसके बाद जब मकान मालकिन ने कमरे में दरवाजे के छेद से देखा तो पलंग पर कम्बल ओढ़े एक व्यक्ति पड़ा हुआ था. जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस आई तो युवक का शव पलंग पर पड़ा मिला. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.

Advertisement

शव के चेहरे की चमड़ी उतरी मिली

मृतक की गर्दन पर गहरी चोट और चेहरे की चमड़ी उतरी हुई थी. शव देखकर ऐसा लगता है, उसे बेहरमी से गला रेत कर मारा गया है. यूआईटी थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि सूचना मिली थी कि संतरा कॉलोनी में एक कमरे में शव पड़ा है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू भी पहुंचे. शुरुआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. FSL जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस फरार पत्नी और जीजा की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान: नीले ड्रम में पति की लाश, पत्नी का मकान मालिक के बेटे से अफेयर... पुलिस पूछताछ में खुला राज

Advertisement

मामा निकला हैवान! रेप कर बच्ची का गला घोंटा, घर के बाहर से ताला... अंदर संदूक में लाश; पुलिस के उड़े होश

Topics mentioned in this article