
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जन्माष्टमी के दिन लापता 9 वर्षीय बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. बच्ची की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका मामा ही था. आरोपी मामा ने पहले बच्ची के साथ रेप किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची के शव को बोरी में लपेटकर घर में रखे संदूक में छिपा दिया और बाहर से कमरे में ताला लगाकर वहां से निकल गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.
मामा के घर गई थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी की शाम को बरकत कॉलोनी निवासी 9 वर्षीय बच्ची पड़ोस में रहने वाले अपने मामा के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. जब बच्ची कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एसपी हरी शंकर ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, परिजनों और परिचितों से जानकारी जुटाई गई.
बाहर से ताला, अंदर में संदूक
बच्ची जिस मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को शक हुआ. इस पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई. हालांकि, कोई अहम सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस की टीम उस घर पर पहुंची, जहां बच्ची जाने को कहकर घर से निकली थी. वहां पर घर के बाहर ताला लटका मिला, पुलिस ने कमरा खुलवा कर जब तलाशी ली तो कमरे में रखे एक संदूक में बोरी से लिपटा बच्ची का शव बरामद हुआ.
कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने उगले राज
बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जो बताया, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपी छोटूदास उर्फ मुकेश ने पुलिस को बताया कि जन्माष्टमी की शाम बच्ची हमेशा की तरह उसके घर आई थी. इस पर उसने बच्ची को अपने कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
संदूक में लाश रख बाहर लगाया ताला
उसके बाद उसे लगा कि अगर बच्ची यहां से वापस गई तो मामला खुल जाएगा, जिस पर उसने बच्ची का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरी में लपेट कर वहीं रखे एक संदूक में बंद कर दिया और उसके ऊपर बैग रख दिया. इसके बाद वह कमरे में ताला लगाकर निकल गया. बाद में वह अपना अपराध छुपाने के लिए बच्ची की तलाश का दिखावा कर परिजनों के साथ घूमता रहा. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्द ही बच्ची के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: मामा के पास गई 9 साल की बच्ची लौटते समय लापता, हंगामे के बाद एसपी ने संभाला मोर्चा
नाबालिग से कुकर्म-हत्या पर जेल गया मदरसा टीचर, बाहर आया तो बेटी से किया रेप... दरिंदगी की हद पार