Rajasthan Candidates Nomination: राजस्थान में जिन सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है, उन पर नामांकन भरने की तारीख का कल आखिरी दिन है. मंगलवार को सीकर लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम ने नामांकन दाखिल कर दिया. अमराराम CPIM के प्रदेश सचिव भी हैं. नामांकन के दौरान दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, माकपा की नेता वृंदा कारात और सीकर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक भी थे.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर बने 'इंडिया' गठबंधन के तहत कांग्रेस ने यह सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को दी है. अमराराम इससे पहले भी इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव दातारामगढ़ विधानसभा से लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले अमराराम सीकर जिले की धोद विधानसभा सीट से भी विधायक रह चुके हैं. बाद में धोद सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी. अब यहां से माकपा के ही पेमाराम वहनव लड़ते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वो धोद से दुसरे नंबर पर रहे थे.
नामांकन के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज सीकर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष INDIA गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अमराराम जी का नामांकन पत्र दाखिल करवाया. ये सीकर की जनता-जनार्दन के अटूट भरोसे और उम्मीदों का नामांकन है'
यह भी पढ़ें- चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने किया नामांकन, राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेता रहे मौजूद