Sonam wangchuk: जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अमराराम, अनुमति नहीं मिली; समर्थकों के साथ बाहर डटे रहे

Jodhpur News: सीकर सांसद को मिलने की अनुमति नहीं देते हुए मामले की गंभीरता और नियमों का हवाला दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar MP Amararam reached to meet Sonam Wangchuk: सीकर सांसद अमराराम लेह हिंसा मामले के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे. वांगचुक को जेल में बंद रखने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है. जब सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम ने मुलाकात की कोशिश तो उन्हें मना कर दिया. मामले की गंभीरता और नियमों के तहत अनुमति नहीं मिली. हालांकि, इसके बाद भी कॉमरेड अमराराम अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेल के बाहर डटे रहे. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में सुरक्षा पहरा काफी कड़ा किया गया है. एडीसीपी नाजिम अली और सुनील पंवार खुद नजर रख रहे हैं और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी जारी है.  

26 सितंबर से जेल में बंद हैं वांगचुक

लेह को राज्य का दर्जा और संविधान की 6वीं अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुआ.  हिंसा भड़कने के बाद 26 सितंबर की रात वांगचुक को कड़ी सुरक्षा में रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ने की आशंका के चलते विशेष विमान से वांगचुक को पहले दिल्ली लाया गया और वहां से विशेष विमान से ही जोधपुर के लिए रवाना किया गया. 

पाकिस्तानी एजेंट से संबंधों की भी जांच जारी

लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिंसा के मामले में रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस का दावा है कि उनके भड़काऊ बयानों और पाकिस्तानी एजेंट से संभावित संबंधों की जांच भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वांगचुक ने प्रदर्शनों को भड़काने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते हिंसा में चार लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए.

यह भी पढ़ेंः सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर सेंट्रल जेल, जहां कैद रहते हैं कई देशों के आतंकवादी