Amazon Fraud Case: आज के जमाने में लोग अपनी पूरी शॉपिंग के लिए ऑनलाइन मार्केट पर निर्भर हो गए हैं. यह लोगों के लिए बेहद आसान है घर बैठे सामान मंगा लेना लेकिन इसको लेकर तरह-तरह के फ्राड भी हो रहे हैं. और यह मामला बड़ा तब हो जाता है जब दुनिया के प्रतिष्ठित ऑनलाइन बाजार से लोग अपना सामान उसकी विश्वसनीयता के आधार पर मंगा लें. यह मामला एक ग्लोबल कंपनी से जुड़ा हुआ है. दरअसल राजस्थान के कोटा जिले के एक युवक ने अमेजन से ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदा तो उसे मोबाइल के बाॉक्स में साबुन मिला.
डिलीवरी में फोन की जगह मिला साबुन
कोटा के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन के मुताबिक उसने अपने क्रेडिट कार्ड से 23 जून को 22,950 रुपये का भुगतान करके मोबाइल खरीदा. ऑनलाइन परचेसिंग के करीब 5 दिन बाद डिलीवरी बॉय ने घर पर आकर सामान डिलीवर किया और ओटीपी मांगने के बाद वह चला गया. इसके बाद ग्राहक ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन था.
पीड़ित 5 महीने से काट रहा पुलिस स्टेशन के चक्कर
पीड़ित आरिफ ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी उसे शिवाय चक्कर काटने के कुछ हाथ नहीं लगा. साथ ही पीड़ित ने अमेजन को बार-बार मेल करता रहा लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया बस तारीख मिलती रही. बाद में अमेजन वालों ने कहा कि हमारी ओर से सही प्रोडक्ट भेजा गया था. पीड़ित आरिफ के मुताबिक वह बीते 5 महीने से कभी पुलिस थाने के तो कभी पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है. अब जाकर एसपी से इस मामले की शिकायत की तो वह एक बार फिर से साइबर थाने पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- नगर पालिका में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों खेल, प्लेसमेंट ऐजेंसी के जरिए चल रही बड़ी जालसाजी