Amazon से शख्स ने ऑनलाइन बुक किया था मोबाइल फोन, डब्बे से निकला साबुन; अब लगा रहा थाने का चक्कर

Online Shopping Fraud: कोटा के युवक ने अमेजन से फोन ऑर्डर किया उसकी जगह उसे डब्बे में साबुव मिला. अब पीड़ित 5 महीने से थाने के चक्कर काट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोन की जगह निकला साबुन

Amazon Fraud Case: आज के जमाने में लोग अपनी पूरी शॉपिंग के लिए ऑनलाइन मार्केट पर निर्भर हो गए हैं. यह लोगों के लिए बेहद आसान है घर बैठे सामान मंगा लेना लेकिन इसको लेकर तरह-तरह के फ्राड भी हो रहे हैं. और यह मामला बड़ा तब हो जाता है जब दुनिया के प्रतिष्ठित ऑनलाइन बाजार से लोग अपना सामान उसकी विश्वसनीयता के आधार पर मंगा लें. यह मामला एक ग्लोबल कंपनी से जुड़ा हुआ है. दरअसल राजस्थान के कोटा जिले के एक युवक ने अमेजन से ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदा तो उसे मोबाइल के बाॉक्स में साबुन मिला.

Advertisement

डिलीवरी में फोन की जगह मिला साबुन

कोटा के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन के मुताबिक उसने अपने क्रेडिट कार्ड से 23 जून को 22,950 रुपये का भुगतान करके मोबाइल खरीदा. ऑनलाइन परचेसिंग के करीब 5 दिन बाद डिलीवरी बॉय ने घर पर आकर सामान डिलीवर किया और ओटीपी मांगने के बाद वह चला गया. इसके बाद ग्राहक ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन था.

Advertisement

पीड़ित 5 महीने से काट रहा पुलिस स्टेशन के चक्कर

पीड़ित आरिफ ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी उसे शिवाय चक्कर काटने के कुछ हाथ नहीं लगा. साथ ही पीड़ित ने अमेजन को बार-बार मेल करता रहा लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया बस तारीख मिलती रही. बाद में अमेजन वालों ने कहा कि हमारी ओर से सही प्रोडक्ट भेजा गया था. पीड़ित आरिफ के मुताबिक वह बीते 5 महीने से कभी पुलिस थाने के तो कभी पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है. अब जाकर एसपी से इस मामले की शिकायत की तो वह एक बार फिर से साइबर थाने पहुंचा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नगर पालिका में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों खेल, प्लेसमेंट ऐजेंसी के जरिए चल रही बड़ी जालसाजी

Topics mentioned in this article