दलित समाज को लंदन यात्रा कराएगी राजस्थान सरकार, अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल शिक्षा स्थली की होगी सैर

Ambedkar Teerth Yojana: यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को चार तीर्थस्थलों के लिए रवाना करते हुए सीएम भजनलाल.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने दलित समाज के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'अंबेडकर तीर्थ योजना' की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य दलित समाज के लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाना है. इस योजना के तहत सोमवार को महू, नागपुर, दिल्ली और मुंबई के लिए तीर्थयात्रियों को रवाना किया गया है.

लंदन यात्रा की तैयारी

इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, 'अब लंदन की ऐतिहासिक शिक्षा स्थली तक यात्रा करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपनी शिक्षा प्राप्त की थी. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी की उम्मीद है.' 

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य दलित समाज के लोगों को डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों से परिचित कराना है और उन्हें संविधान, संघर्ष और शिक्षा की प्रेरणा देना है. यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.

1 करोड़ का बजट

लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे, उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है. यह यात्रा दलित युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगी और उन्हें डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. राज्य सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है और सालभर में 1000 चयनित लोगों को अंबेडकर तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जिला कांग्रेस कमेटियों में बड़ा बदलाव, राजस्थान PCC ने किया 10 नई DCC यूनिट का गठन; देखें लिस्ट

ये VIDEO भी देखें