विज्ञापन

Rajasthan: जिला कांग्रेस कमेटियों में बड़ा बदलाव, राजस्थान PCC ने किया 10 नई DCC यूनिट का गठन; देखें लिस्ट

इस बदलाव के साथ, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

Rajasthan: जिला कांग्रेस कमेटियों में बड़ा बदलाव, राजस्थान PCC ने किया 10 नई DCC यूनिट का गठन; देखें लिस्ट
राजस्थान पीसीसी ने जिला कांग्रेस कमेटियों में बड़ा बदलाव किया है.

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) ने सोमवार देर शाम जिला स्तर पर संगठनात्मक ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राज्य में नई जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के गठन और पुराने डीसीसी यूनिट्स के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कुल 50 DCC यूनिट्स होंगी, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

10 नई DCC यूनिट बनाई गईं

नोटिफिकेशन के अनुसार, अलवर जिले की डीसीसी में 6 विधानसभा सीट (थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और कठूमर) शामिल हैं. इसी तरह भरतपुर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (भरतपुर, नदबई, वैर और बयान) शामिल होंगे. अजमेर ग्रामीण डीसीसी में 4 विधानसभा सीट (किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और केकड़ी) शामिल होंगी. पाली डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर और सौजत) शामिल होंगे.

इन डीसीसी में 6-6 विधानसभा क्षेत्र

वहीं, नागौर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता और डेगाना) शामिल होंगे. जोधपुर ग्रामीण डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़, लून और ब्लारा) शामिल होंगे. बाड़मेर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (शीओ, बाड़मेर, गुढ़ामालानी और चौहटन) शामिल होंगे. इसी तरह उदयपुर ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, मावली और वल्लभ नगर) शामिल होंगे. सीकर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर और दांतारामगढ़) होंगे. भीलवाड़ा ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (आसींद, मंडल, सहाड़ा, शाहपुरा, माण्डलगढ़ और जहाजपुर) शामिल होंगे.

'ग्रामीण-शहरी क्षेत्र में मजबूत होगी पार्टी'

यह विस्तार प्रदेश में संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे जिला स्तर पर नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और पार्टी की पकड़ ग्रामीण व शहरी इलाकों में मजबूत होगी. इस कदम को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश की राहत के बाद फिर शुरू गर्मी का प्रकोप, IMD ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close