विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

Rajasthan: डीएलएड परीक्षा में ऐसी सख्ती पहले कभी नहीं दिखी, महज 2 मिनट की देरी और करियर हो गया चौपट!

DElEd Exam: डीएलएड परीक्षा में सख्त निर्देश होने के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से मायूस होकर लौटे.

Rajasthan: डीएलएड परीक्षा में ऐसी सख्ती पहले कभी नहीं दिखी, महज 2 मिनट की देरी और करियर हो गया चौपट!
परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थी

Rajasthan Exam: राजस्थान में डीएलएड परीक्षा में भी अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसी सख्ती नजर आ रही है. महज 2 मिनट देरी के चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिला. परीक्षा केंद्र पर स्टाफ के सामने गुहार लगाई, लेकिन उन्हें परीक्षा देने का मौका नहीं मिला. दौसा के एक केंद्र पर 8:30 बजे के निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई. उससे पहले कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. करीब 2 से 8 मिनट देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया. हालांकि परीक्षार्थियों ने प्रवेश लेने के लिए खूब मिन्नत भी की. इस दौरान केंद्र अधीक्षक निर्देशों का पालन करते नजर आए.  

दूर-दूर से पहुंचे, देरी के चलते नहीं मिला मौका

दौसा के रामकरण जोशी स्कूल परीक्षा सेंटर पर टोडा ठेकला से आई महिला अभ्यर्थी को भी बैरंग लौटना पड़ा. वहीं, नांगल राजावतान की सपना मीणा को भी प्रवेश नहीं मिला. धनावड़ का अभ्यर्थी सूरज आधार कार्ड की प्रिंट निकलवाने चलते 5 मिनट देर हुआ. फिर जब एग्जाम सेंटर पर पहुंचा तो गेट बंद हो चुके थे.

पिता के साथ आने में हुई देरी, केंद्र पर पहुंचे तो गेट बंद था

महिला अभ्यर्थी सपना ने कहा, "उसे छोड़ने वाला कोई नहीं था. इसलिए मैं पिताजी के साथ आई थी. उनके साथ आने में लेट हो गई." ऐसे ही एक अभ्यर्थी पूजा कंवर का कहना है कि उसे परीक्षा दिलाने के लिए साथ में कोई नहीं था, इसलिए आने में लेट हो गई. यह बात परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और पुलिसकर्मियों को भी बताई. लेकिन सभी ने ही नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश से इनकार कर दिया. हालांकि केंद्र अधीक्षक का यही कहना था कि प्रवेश पत्र में पहले ही निर्धारित समय और तारीख अंकित है, ऐसे में तय समय के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः वेब सीरीज 'द रॉयल्स' पर छिड़ा विवाद, देशभर में पूर्व राजपरिवारों ने जताई आपत्ति, बोले- यह पूरी तरह बकवास


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close