
मां शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. आमेर की शिला माता मंदिर में नवरात्रों में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. आमेर महल में शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. शारदीय नवरात्रि के दौरान आमेर महल में हाथी सवारी 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा. नवरात्रि में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पर्यटकों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक आमेर महल खुलेगा. आमेर महल के सिंहपोल गेट पर पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी. आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि शारदीय नवरात्रि को लेकर आमेर महल में तैयारियां की जा रही हैं. शिला माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
गिरी थी रामबाग की दीवार
महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि भारी बारिश से महल जाने वाले रास्ते में ज्वाला माता मंदिर के पास बनी रामबाग की दीवार गिर गई थी. दीवार का लगभग आधा हिस्सा गिरने से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने हाथी सवारी को आगामी आदेश तक पूर्णता बंद किया गया था. हाथी गांव में निर्धारित दरों पर पर्यटक हाथी सवारी का लुफ्त उठा रहे थे.

हाथी मालिकों को हुई थी परेशानी
हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि हाथी गांव में पर्यटकों की कमी लगातार बढ़ती जा रही थी, जिससे हाथी पालकों को हाथियों के खाने पिलाने का बड़ा खर्चा आ रहा था. लगभग एक हाथी को 260 किलो रोजाना खाना देना होता है. हाथी बंद होने से पालकों पर बोझ पड़ रहा था.
NDTV राजस्थान ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
पर्यटकों की कमी और हाथी बंद होने से पालकों के सामने बड़ी समस्या आ गई थी. उनकी समस्या को एनडीटीवी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद पुरातत्व विभाग ने वापस से हाथी सवारी को आमेर महल में सुचारू रूप से चालू करने की आदेश दिए थे. हाथी सवारी की दरों में भी बढ़ोतरी की गई थी. पहले हाथी सवारी के लिए 1500 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया.
हाथी गांव में सुचारू रूप से रहेगी हाथी की सवारी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में आमेर महल में हाथी सवारी बंद रहेगी. पर्यटकों के लिए निर्धारित दरों पर हाथी गांव में हाथी सवारी का संचालन हो सकेगा.
जयपुर आमेर से रोहन शर्मा की रिपोर्ट...
यह भी पढ़ें: 3 महीने से जंजीरों में जकड़ी युवती का वीडियो वायरल, अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सामने आई हकीकत