
Madan dilawar statement about teacher transfer: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षकों के ट्रांसफर के संबंध में सवालों का जवाब दिया. टीचर ट्रांसफर पर बोलते हुए कहा कि वह हमारे पूज्य गुरुजन हैं. उनसे निवेदन है कि राष्ट्र प्रथम होना चाहिए. उन्हें जो भी कार्य दिया गया है और जहां पर भी दिया गया है, उसे पूरी ताकत लगाकर करना चाहिए. तबादला नीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए उनकी परफॉर्मेंस को आधार बनाया जाएगा. जिनका परफॉर्मेंस अच्छा है, उनको राहत दी जाएगी. लेकिन जिनके परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, आने वाले समय में उनको राहत नहीं दी जाएगी.
क्या भर्ती परीक्षा बंद कर देनी चाहिए- दिलावर
लगातार परीक्षा ड्यूटी लगाए जाने के सवाल पर दिलावर ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि क्या भर्ती परीक्षाएं बंद कर देनी चाहिए? बता दें कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में लगातार 3 दिन ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जारी है. शिक्षकों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए काली पट्टी बांधकर भर्ती परीक्षा के पहले दिन (19 सितंबर) ड्यूटी दी. उनका कहना है कि बिना आराम दिए दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जा रही है और साथ ही भत्ते का सवाल भी उठाया है. इसी मामले में शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.
मोदी को बताया अब तक का बेस्ट पीएम
इससे पहले, सर्किट हाउस में बीजेपी जिला संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की. दिलावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि 'सेवा पखवाड़े' में विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने बयान दिया, "इतिहास में कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ है, जिन्होंने बहुत कम समय में बहुत बड़े कार्य किए हैं. ऐसे कार्य, जिनका 500 वर्ष से इंतजार था- जैसे राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक."
कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
दिलावर ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है कि कांग्रेस ने इस देश को बर्बाद किया है. आतंकवादियों को उन्होंने स्वतंत्र छोड़ दिया था. सभी लोगों को वोट देने का अधिकार तक नहीं था. मुस्लिम महिलाओं के साथ में तीन तलाक के नाम पर अत्याचार किए जाते थे.
गरबा में आधार कार्ड अनिवार्य करने पर बोले- यह नियम सही
हाल ही में भीलवाड़ा गरबा समिति द्वारा गरबा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आधार कार्ड जैसे नियम जोड़े जाने को भी उन्होंने सही बताया. मंत्री ने कहा कि ऐसे नियम होने ही चाहिए, जैसे कबड्डी खेलने के लिए नियम होते हैं. लगातार स्कूलों में औचक निरीक्षण पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं निरीक्षण नहीं कर रहा, मैं सिर्फ अपने विभाग को संभालना रहा हूं. मैं यह देख रहा हूं कि क्या अच्छा हो रहा है और कहां गड़बड़ है.
यह भी पढ़ेंः "हमने 1 लाख नौकरी का वादा किया था, 25 तारीख तक पूरा कर देंगे"; CM बोले- 75 हजार दे चुके हैं