
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मैराथन का आयोजन किया गया. सेवा पखवाड़े के तहत हो रहे कार्यक्रमों में मैराथन नमो युवा रन का आयोजन हुआ. राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मैराथन को हरी झंडी दिखाई. अमर जवान ज्योति से मैराथन शुरू हुई. इस दौरान साथ में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स मैराथन के लिए आए.
"युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया:
इसी तरह जोधपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल मैराथन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में लगातार आम लोगों के जीवन में बदलाव कैसे आए , उसके लिए कार्यक्रम चल रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने संदेश दिया था कि उठो, जागो और तब तक दौड़ो जब तक लक्ष्य हासिल ना हो. तब भी नरेंद्र ने युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया, ये नरेंद्र भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.

सेवा पखवाड़े के तहत हो रहे कार्यक्रमों में मैराथन नमो युवा रन का आयोजन हुआ.
युवाओं से नशा छोड़ने की शपथ दिलाई
युवाओं से सीएम ने कहा कि नशा छोड़ने की शपथ लें. आप पूरे राजस्थान को बताएं कि प्रदेश नशा मुक्त हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कहा था 1 साल में 1 लाख नौकरी देंगे, लगभग 75 हजार दे चुके हैं. 25 तारीख को और दे देंगे. 1 लाख का लक्ष्य पूरा कर देंगे. राइजिंग राजस्थान के तहत निजी क्षेत्र में भी युवाओं को अवसर दिलवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. आने वाला समय युवाओं का है, उन्हीं से हमारा राजस्थान आगे बढ़ेगा. आप एक कदम चलेंगे राजस्थान 100 कदम चलेगा.
यह भी पढ़ें: वीसी प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान पर मेवाड़ पूर्व राज परिवार की एंट्री, विश्वराज सिंह ने जताई नाराजगी