Rajasthan: "अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर समझना चाहिए", बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष को कड़ा संदेश

Dr. Sudhanshu Trivedi:  बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकवाद के मामले में कूटनीतिक सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

America banned The Resistance Front TRF: पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को अमेरिका की ओर से प्रतिबंधित किए जाने पर बीजेपी ने इसे बड़ी कामयाबी बताया. बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अमेरिका ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिया है. जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकवाद के मामले में अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा, "जिन लोगों को भारत की विदेश नीति सर्कस नजर आती थी, उनको कहना चाहूंगा कि भारत ने विदेश नीति में जो कुछ भी हासिल किया है, उन्हें (विपक्ष) अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर ये समझना चाहिए."

"भारत ने कूटनीतिक दक्षता का परिचय दिया"

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 26/11 हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण कराना और हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कराना दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने न सिर्फ सैन्य कौशल का परिचय दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दक्षता का शानदार परिचय दिया.

Advertisement

हमारे लोग कई शीर्ष स्थानों पर हैं- त्रिवेदी

उन्होंने कहा कि भारत क्वाड का सदस्य है, इसलिए एस 400 रूस से प्राप्त किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद भी अमेरिका ने प्रतिबंध नहीं लगाया. जिन लोगों की हमदर्दी पड़ोसी देश से है, उन्हें बता दूं कि हमारे लोग कई शीर्ष स्थानों पर हैं.

Advertisement

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ. यह भारत की कूटनीतिक दक्षता है. ये वे लोग नहीं समझते है, जो विदेशी दौरे बहुत करते हैं लेकिन विदेशी नीति नहीं समझते.

Advertisement

विपक्ष को बताया गैर-जिम्मेदार

सांसद ने कहा, "पिछले 11 वर्षों में विदेश नीति काफी सफल रही है. भारत में विपक्ष आज जितना गैर-जिम्मेदार है, उतना कभी नहीं था और कहीं नहीं है. पार्टी और देशवासियों की ओर से भारत सरकार और विदेश मंत्री को इस कूटनीतिक सफलता के लिए बधाई देता हूं."

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस छोड़कर आए इन नेताओं को बीजेपी करेगी एडजस्ट? 17 महीने बाद भी नहीं मिली कोई बड़ी जिम्मेदारी

Topics mentioned in this article