अमेर‍िका के कृष‍ि वैज्ञान‍िक खेती देखने आ रहे राजस्‍थान, ऑर्गेनिक खेती बनी म‍िसाल

24 सितम्बर की शाम को अमेरिका से वैज्ञानिक जयपुर पहुंचेंगे, और इसके बाद दो दिन पौंख गांव में रहकर खेती के तौर-तरीकों को देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं के भंवर सिंह ऑर्गेनिक खेती से नई मिसाल पेश की.

राजस्थान में खेती के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार अब अमेरिका तक पहुंच रहे हैं. झुंझुनूं जिले के पौंख गांव में जैविक गुरू भंवर सिंह पीलीबंगा की ओर से खेती में किए गए नवाचारों का अध्ययन करने अमेरिका से कृषि वैज्ञानिक आ रहे हैं. भंवर सिंह पीलीबंगा ने बताया कि अमेरिका की एक रिसर्च यूनिवर्सिटी के रिसर्च डायरेक्टर इस दौरे पर आ रहे हैं.

पेस्टीसाइड से जमीन बंजर हो रहीं 

अमेरिका में ज्यादा फंगी साइड और पेस्टीसाइड के उपयोग से जमीन बंजर होती जा रही है. वहां सरकार जमीन सुधार के लिए बड़े पैमाने पर लैब में प्रयोग करवा रही है, जबकि यहां खेत पर ही कम लागत में वही काम किया जा रहा है. इसी प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक राजस्थान आ रहे हैं.

14 साल से खेती में नवाचार 

भंवर सिंह ने बताया कि वह पिछले 14 साल से खेती में नवाचार कर रहे हैं. उन्होंने खेती की लागत को कम किया है और बीज की मात्रा घटाकर भी उत्पादन को बढ़ाया है. साथ ही ऑर्गेनिक खेती के जरिए वह अपनी उपज को बेहतर दाम पर बेचने में सफल हो रहे हैं. 27 सितम्बर को पौंख में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमेरिकी वैज्ञानिकों के दौरे और उनके अध्ययन की जानकारी साझा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दो डॉन में ठनी! रोह‍ित गोदारा ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को बताया गद्दार