Amit Shah Rally: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जोधपुर के भोपालगढ़ में पाली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील की.
अमित शाह ने लोगों से कहा, ‘‘पाली कपड़ा उद्योग के लिए बड़ा मशहूर है.. .आप बाजार में कपड़ा लेने जाते हैं, चाहे पगड़ी या धोती हो, आप कपडे़ को ढंग से देखते हैं न? ... अब जब पूरे देश का प्रधानमंत्री बनाना है, तब प्रत्याशी को ढंग से वोट देख कर वोट डालिए. दो लोग हैं, एक और 23 साल से छुट्टी लिये बगैर भारत माता की सेवा करने वाला नरेन्द्र मोदी हैं ...और दूसरी ओर हर तीन महीने में ... थाईलैंड... विदेश में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं.''
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हो रहे मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘पहले चरण के मतदान में देशभर में बंपर मतदान हो रहा है. जो मतदान करने जा रहा है, वह मोदी- मोदी के नारे लगाते हुए बाहर आ रहा है.''
अमित शाह ने आगे कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर मुझे अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है। मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को बताया कि गर्मी का ग्राफ जितना ऊपर जाएगा, भाजपा का ग्राफ भी उतना ही ऊपर जाएगा।''
यह भी पढ़ें - अमित शाह ने भोपालगढ़ में की चुनावी सभा, बोले-आपने 300 पार करवाया तो 370 हटाई, राममंदिर बनाया