Amrit Bharat Station Yojna: देश के 554 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास, राजस्थान के भी 21 रेलवे स्टेशन शामिल

प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वर्चुअली राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं में लगभग 2000 रेलवे व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें कुल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री मोदी ( फाइल फोटो)

Amrit Bharat Station Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगें, जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं शामिल है. अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश में हो रहे रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प में राजस्थान के भी 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वर्चुअली राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं में लगभग 2000 रेलवे व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें कुल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी सीकर जिले के दासी की ढाणी रेलवे फाटक का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास के अलावा अनूपगढ़ जिले रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 293.73 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर मंडल के अंतर्गत पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य शामिल है. मास्टर प्लान के तहत पुराने भवन को हटाकर नए सिरे से 3 बीघा जमीन पर 5 मंजिला भवन तैयार किया जाएगा.

Advertisement

 चित्तौड़गढ़ में अंडरपास का भी लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे फाटक संख्या-2 धनेत कलां मार्ग पर गणेशपुरा फाटक के पास अंडरपास का भी लोकार्पण करेंगे. यह रेलवे अंडरपास साढ़े चार मीटर चौड़ा बनाया गया हैं. चित्तौड़गढ़-उदयपुर रेलवे मार्ग पर अजमेर मण्डल के अधीन आने वाले रेलवे ट्रेक पर कंकरवा, भूपालसागर में 31 नम्बर फाटक गंगारामजी का खेड़ा के पास, फतहनगर स्टेशन के पास अलावा टेरियां गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण होगा.

Advertisement

राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से चुने गए है रेलवे स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 533 रेलवे स्टेशनों को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से चुना गया है. स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें छत, प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं.

Advertisement

राजस्थान के भी 21 रेलवे स्टेशन शामिल

अमृत भारत योजना के तहत हो रहे रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प में राजस्थान के भी 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इनमे अजमेर जंक्शन, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंहनगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी, ओर झालावाड़ सिटी शामिल हैं.    

फाटक व्यवस्था को खत्म करने की दिशा में काम 

सरकार मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रही है, इससे ट्रेनों की रफ्तार ही नहीं तेज होगी, बल्कि रेल और सड़क यातायात अलग हो जाएंगे. ट्रेन की आवाजाही में भी बाधा नहीं होगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहेगी. समपार फाटकों पर ट्रॉली, ट्राला व अन्य वाहनों की भीड़ भी ट्रेनों के आवगमन के कारण नहीं होगी. इससे दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही, साथ ही ट्रेन से यात्रा के समय को कम किया जा सकेगा.

रेल में प्रतिदिन दो करोड़ यात्री करते हैं सफर

मानवयुक्त समपार फाटकों के खत्म होने से मालगाड़ी की आवाजाही को सुविधाजनक बनाकर आर्थिक गतिविधि को प्रोत्साहित किया जाएगा. रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतीक्षा कर रहे वाहन शहर के प्रदूषण को बढ़ावा देते है. निर्माण पूरा होने पर पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकेगा. रेलवे रोजाना औसतन 1,200 से अधिक पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करता है। इससे प्रतिदिन दो करोड़ यात्री सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें-पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, प्रधानमंत्री करेंगे 293.73 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास