इस  महत्वाकांक्षी योजना से बुझेगी डीडवाना की प्यास, योजना को मिली मंजूरी 

12.50 करोड़ की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब दूरदराज इलाकों के भी सरकारी नल कनेक्शन से जुड़ेंगे, जो अब तक पानी कनेक्शन की सुविधा से वंचित थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जलदाय योजना, राजस्थान सरकार
DIDWANA:

केंद्र प्रवर्तित अमृत योजना से जिले में पानी की कमी की समस्या काफी हद तक दूर होनी है। 12.50 करोड़ की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब दूरदराज इलाकों के भी सरकारी नल कनेक्शन से जुड़ेंगे, जो अब तक पानी कनेक्शन की सुविधा से वंचित थे. अब इस योजना के जरिए उन इलाकों में रहने वाले लोगों की प्यास भी बुझेगी, जहां पानी की समस्या बिकराल बनीं हुई है.

पाइपलाइन डालकर पहुंचाया जाएगा पेयजल 

जिले के शहरी क्षेत्र में अनेक दूरदराज के इलाकों में आज भी जलदाय विभाग की पाइपलाइन नहीं डाली जा सकी है. इस कारण लोगों को सुलभ रूप से पीने का पानी तक नहीं मिल पाता था. ऐसे में पेयजल संकट से जूझते लोग टैंकर या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था से अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन अब डीडवाना का केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी वाली अमृत योजना में चयन किया गया है, जिसके तहत 12.50 करोड़ रुपए की लागत से शहरी क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में भी विभाग की ओर से पाइपलाइन डालकर पेयजल पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

लाभार्थियों को निः शुल्क दिए जाएंगे  जल कनेक्शन

डीडवाना जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जे. के. चारण के अनुसार अमृत योजना के दूसरे चरण में डीडवाना का चयन हुआ है. योजना के तहत पात्र लोगों को निः शुल्क जल कनेक्शन भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि डीडवाना क्षेत्र के लिए योजना के तहत 12:50 करोड रुपए की स्वीकृति मिल गई है.

Advertisement
डीडवाना का केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी वाली अमृत योजना में चयन किया गया है, जिसके तहत 12.50 करोड़ रुपए की लागत से शहरी क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में भी विभाग की ओर से पाइपलाइन डालकर पेयजल पहुंचाया जाएगा.

आधुनिक तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा पेयजल व्यवस्था 

योजना के जरिए आने वाले दिनों में डीडवाना शहरी क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में पाइपलाइन डालने और घरेलू कनेक्शन देने के साथ-साथ डीडवाना शहर में पेयजल व्यवस्था को आधुनिक तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही पुरानी पाइप लाइन बदलने और नई टंकियां बनाने जैसे कार्य भी किए जाएंगे. 

Advertisement
Topics mentioned in this article