'जो उचित जवाब होगा दिया जाएगा', खरगे के PM मोदी को लिखे लेटर पर बोले केंद्रीय मंत्री खट्टर

मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है ‘‘पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं...देश और दुनिया इस आतंकवादी घटना की निंदा कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे मनोहर लाल खट्टर

Pahlagam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर, पाकिस्तान को कैसे जवाब देना है, इसपर चर्चा करने की बात कही है.  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए.

पत्र में खरगे ने लिखा 'कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.'

इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है ‘‘पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं...देश और दुनिया इस आतंकवादी घटना की निंदा कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.''

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो उचित जवाब होगा दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस साल नहीं मनाएंगे जन्मदिन, X पर बताई ये वजह