
Pahlagam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर, पाकिस्तान को कैसे जवाब देना है, इसपर चर्चा करने की बात कही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए.
पत्र में खरगे ने लिखा 'कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.'
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Opposition's demand for a special Parliament session over #PahalgamTerroristAttack, Union Minister Manohar Lal Khattar says, "...After the Pahalgam incident, the government has taken several steps...The country and the world are condemning the… pic.twitter.com/z1DifeJPc0
— ANI (@ANI) April 29, 2025
इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है ‘‘पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं...देश और दुनिया इस आतंकवादी घटना की निंदा कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.''
Expect India to strongly oppose IMF loan to Pakistan: Jairam Rameshhttps://t.co/aYGk8FPSZj#Pakistan #IMF #Loan #ShehbazSharif #TerrorAttack #Pahalgam #PahalgamAttack #India #JairamRamesh @Jairam_Ramesh pic.twitter.com/0dKVH8Obhg
— NewsDrum (@thenewsdrum) April 29, 2025
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो उचित जवाब होगा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस साल नहीं मनाएंगे जन्मदिन, X पर बताई ये वजह